Pakistan Ask Loan From UAE: पाकिस्तान बीते कई सालों से आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. इस दौरान पाकिस्तान ने IMF से लेकर अपने कई मित्र देशों से मदद मांगी है. हालांकि, इसी बीच सूत्रों के हवाले से एक खबर आई है कि पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने UAE से मदद की गुहार लगाई है.


पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ARY की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा पाकिस्तान को एक साल के लिए 2 अरब डॉलर का कर्ज देने की संभावना है. इसके लिए देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान को लेटर लिखकर कर्ज की अपील की है.


पाकिस्तान के बैंक में 3 अरब डॉलर
पाकिस्तानी सूत्रों ने विदेश मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी पर कहा कि उन्हें भरोसा है कि इस हफ्ते ही UAE पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का कर्ज देगा. इसके लिए इस हफ्ते कर्ज को लेकर बातचीत की जाएगी और फैसले को अंतिम रूप दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक UAE ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में 3 अरब डॉलर डिपॉजिट के तौर पर रखा है.


इन 3 अरब डॉलर में से 1 अरब डॉलर की मैच्योरिटी 17 जनवरी को पूरी होने वाली है और अन्य 1 अरब डॉलर की मैच्योरिटी 23 जनवरी को पूरी हो जाएगी. इस वजह से पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसे जल्द ही यूएई से कर्ज मिल जाएगा.


2 अरब डॉलर के कर्ज लिया वापस
संयुक्त अरब अमीरात ने 18 जनवरी 2023 को तत्कालीन प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के अनुरोध पर पाकिस्तान के 2 अरब डॉलर के कर्ज को भी वापस ले लिया था, जिसे अमीरात के राष्ट्रपति के साथ बैठक के दौरान मंजूरी मिली थी. इसके करीब 1 साल के बाद 5 जनवरी 2024 को SPB के पास मौजूद विदेशी मुद्रा भंडार 8.155 बिलियन डॉलर कर्ज दिया गया. ये वैल्यू  29 दिसंबर, 2023 के 8.221 बिलियन डॉलर की तुलना में 66 मिलियन डॉलर कम है. इसके बाद पिछले कुछ सत्रों में देश के केंद्रीय बैंक का भंडार 1 अरब डॉलर से अधिक बढ़ गया है.


ये भी पढ़ें:चीन से मालदीव की नजदीकियों से भारत को क्या है खतरा?