Video: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये जाने के बाद पाकिस्तान में लोग गुस्से में, फूंक डाला पूरा पेट्रोल पंप
Pakistan Economic Crisis: इससे पहले आटे की किल्लत और पन्नियों में गैस भरते हुए लोगों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. बता दें कि महंगाई के कारण इन दिनों पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है.
Viral Video: पाकिस्तान आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से जूझ रहा है, पड़ोसी मुल्क के हालात बदतर होते जा रहे हैं. सरकार दुनिया भर से मदद की गुहार लगा रही है. देशवासी बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों में पाकिस्तान की दुर्दशा को देखा जा सकता है. इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ाने के बाद अब पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं, पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 35 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं, जिससे लोगों में भयंकर गुस्सा है. गुस्से का आलम यह है कि लोगों ने लाहौर में एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का ऐलान किया. उन्होंने पेट्रोल डीजल के दाम में 35 रुपये बढ़ाने की घोषणा की. इसके बाद फौरन बढ़ी हुई कीमतें लागू कर दी गईं, पाकिस्तान में बढ़े हुए नए दाम में पेट्रोल के दाम 249.80 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि हाई-स्पीड डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल 187 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. दाम बढाए जाने के बाद से देश भर में गुस्सा है. गुस्से की बानगी वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है.
इससे पहले आटे की किल्लत और पन्नियों में गैस भरते हुए लोगों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हैं जो दर्शाती हैं कि पाकिस्तान में इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है. पेट्रोल पंप की आग वाली वीडियो को साझा करते हुए पाकिस्तान के ट्विटर यूजर पाक मुजाहिदीन ने लिखा है कि पेट्रोल का दाम 35 रुपये बढ़ने के बाद लाहौर में पेट्रोल पंप में लोगों ने आग लगा दी. पाकिस्तान के लोग बहुत गुस्से में हैं.
Lahore #Petrol pump set on fire after increase of rs 35 in petrol. People of #Pakistan are very angry. #PakistanEconomy #PetrolDieselPrice #Petrolprice pic.twitter.com/89j0Fxb9Kd
— Pak Mujahideen 🇵🇰 (@pakmujaheed) January 30, 2023
पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इसकी तुलना श्रीलंका से की जा रही है. बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक स्थिति इस कदर चरमरा गई थी कि लोग सडकों पर उतर आये. राष्ट्रपति भवन तक में घुस गए थे. पाकिस्तान भी इसी पथ की ओर अग्रसर है. ऐसा इसलिए क्योंकि लाख प्रयासों के बाद के यहां के हालात नहीं बदलते दिख रहे.