Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पूरी दुनिया में उजागर है. उसकी हालत खराब है और देश के पीएम शहबाज शरीफ आर्थिक मदद की गुहार लगाते फिर रहे हैं. पाकिस्तान भारत तक से बातचीत की अपील कर तुका है. हालांकि इन सबके बीच सवाल है कि आखिर पाकिस्तान को इन हालातों से बाहर निकालने में उसका 'दोस्त' चीन उसकी मदद क्यों नहीं कर रहा है.


अमेरिका के द विल्सन सेंटर में साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर माइकल कुगलमान ने ट्विटर पर इसका जवाब दिया है. उन्होंने लिखा,''एक वजह यह हो सकती है कि श्रीलंका के कुल कर्ज का 52 प्रतिशत हिस्सा चीनी है. पाकिस्तान पर चीन का कर्ज काफी कम है, करीब 30 फीसदी. साथ ही, चीन का मकसद भारत के मुकाबले खड़ा होना भी है, जिसने हाल ही में श्रीलंका के लिए आईएमएफ को वित्तीय गारंटी दी है.”