शहबाज शरीफ ने बातचीत की जताई इच्छा, लेकिन भारत पहले आतंकवाद खत्म करने के लिए कह रहा: इमरान खान
Pakistan Crisis: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने एक स्थानीय समाचार चैनल के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर कई और आरोप लगाए.
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर जमकर हमला बोला है. इमरान खान ने कहा कि शहबाज शरीफ दुनिया भर में 'भीख का कटोरा' लेकर अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने एक स्थानीय समाचार चैनल के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "देखें कि इस सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्या किया है."
इमरान खान ने पीएम शहबाज की हाल की विदेश यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, "शहबाज शरीफ भीख का कटोरा लेकर कई देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है. शरीफ भारत से बातचीत के लिए भीख मांग रहे हैं, उन्होंने भारत से बातचीत के लिए इच्छा भी जताई, लेकिन नई दिल्ली उनसे पहले आतंकवाद को खत्म करने के लिए कह रहा है (फिर वह पाकिस्तान से बात करने पर विचार कर सकता है)."
कुछ हफ्ते पहले यूएई गए थे शहबाज
इमरान खान की यह टिप्पणी शरीफ की संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के कुछ सप्ताह बाद आई है, जिस दौरान यूएई दो अरब अमेरिकी डॉलर का मौजूदा ऋण देने और आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को अपनी आर्थिक समस्याओं से निपटने में मदद के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त ऋण देने पर सहमत हुआ था.
कई देशों ने बाढ़ से मदद के नाम पर की है मदद
उनकी संयुक्त अरब अमीरात यात्रा जिनेवा सम्मेलन के बाद हुई थी, जहां अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पाकिस्तान को गर्मियों में विनाशकारी बाढ़ से पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए लगभग 10 बिलियन अमरीकी डॉलर प्रदान करने का ऐलान किया था. शरीफ की सरकार ने आईएमएफ से बेलआउट कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित समझौते को समाप्त करने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि इसने वैश्विक ऋणदाता की ओर से निर्धारित सभी चार प्रमुख शर्तों को स्वीकार करने की इच्छा व्यक्त की है.
आईएमएफ से नहीं मिल पा रहा पैसा
पाकिस्तान ने पिछले साल 6 बिलियन अमरीकी डॉलर के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम को पुनर्जीवित किया था, जिस पर शुरुआत में 2019 में सहमति हुई थी, लेकिन मौजूदा कठिन परिस्थितियों में आईएमएफ के लिए इसे पूरा करना मुश्किल हो रहा है. ऐसी रिपोर्टें हैं कि जब तक पाक सरकार की ओर से किए गए वादे पूरे नहीं हो जाते, तब तक आईएमएफ कार्यक्रम के तहत अधिक धन जारी नहीं कर सकता है. आईएमएफ बोर्ड ने अगस्त में पाकिस्तान के बेलआउट कार्यक्रम की सातवीं और आठवीं समीक्षा को मंजूरी दी थी, जिसमें 1.1 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक की अनुमति दी गई थी.
हमलों को लेकर भी प्रधानमंत्री पर लगाए आरोप
70 वर्षीय इमरान खान ने आगे कहा कि उन्हें 100 प्रतिशत यकीन है कि शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और आईएसआई काउंटर इंटेलिजेंस विंग के प्रमुख मेजर-जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या के प्रयास के पीछे थे. उन्होंने कहा, "अब मुझे 100 प्रतिशत यकीन हो गया है कि शहबाज़ और अन्य दो जिनका नाम मैंने प्राथमिकी में लिया था, जो दर्ज नहीं की जा सकी थी, ने मुझे मारने की योजना बनाई थी. यह एक सटीक योजना थी क्योंकि तीन प्रशिक्षित निशानेबाजों को मेरी हत्या करने के लिए भेजा गया था, लेकिन किस्मत से मैं बच गया."
ये भी पढ़ें
Pakistan: पाकिस्तान में विवाहित लड़की का अपहरण, इस्लाम कबूल न करने पर कर दिया रेप