(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान में लाखों लोगों की रोजी रोटी पर संकट, ख़त्म हो रही ढेरों नौकरियां
Pakistan Economy Crisis: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के कपड़ा उद्योग पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है. जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि सबसे ज्यादा कर्मचारियों की छटनी इसी क्षेत्र से होगी.
Pakistan: आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही. पहले ही लोग अपनी बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई फोटो वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि लाखों लोगों की नौकरी जाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान के कई उद्योग अपने कर्मचारियों की छंटनी करने वाले हैं. इनमें कुछ ने अपने कर्मचारियों को अल्टीमेटम दे दिया है.
ख़बरों की माने तो आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के कपड़ा उद्योग पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है. जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि सबसे ज्यादा कर्मचारियों की छटनी इसी क्षेत्र से होगी. समाचार आउटलेट द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, पाकिस्तान के कपड़ा निर्यात में 14.8 प्रतिशत की गिरावट आई है. माना जा रहा है कि छटनी के बाद लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान में लगभग 10 लाख अनौपचारिक श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे. इनमें से ज्यादातर श्रमिक कपड़ा क्षेत्र से संबंधित हैं.
आईएमएफ से नहीं मिली मदद
बताते चलें कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान डिफॉल्ट होने के कागार पर है. आईएमएफ से मदद की उम्मीद लगाए बैठे पाकिस्तान को निराशा हाथ लगी है. उसे अब तक लोन नहीं मिल पाया है. हालांकि चाइना ने 70 करोड़ डॉलर की मदद की है लेकिन ये रकम पाकिस्तान की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए नाकाफी हैं. ख़बरों की माने तो, पाकिस्तान में ज्यादातर कंपनियां कर्मचारियों को केवल 15 दिन ही ऑफिस आने के लिए कह रही हैं. हालांकि उनसे काम पूरे महीने भर का कराया जा रहा है. इसके साथ ही नई नौकरियां बंद हो गई हैं.
भारत के मदद से बन सकती थी बात
रिपोर्ट्स की माने तो इससे पहले पाकिस्तान में 30 हजार से ज्यादा लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं. हालात बगड़ते देख पाकिस्तानी उद्योगपतियों ने सलाह दी थी कि भारत से कपास का आयात किया जाए, लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने मानने से इंकार कर दिया. आलम यह है कि पाकिस्तान के पास कपास ही नहीं है जिससे कपड़ा बनाया जा सके.