Pakistan Economy Crisis: आज पाकिस्तान में बेशक है आटे की किल्लत पर कभी ये पाकिस्तानी अकेले एक वक्त में खा जाता था 100 रोटियां
Pakistan Economy Crisis: अनवर जब भी रोटियां खाने किसी भी होटल में जाते थे, तो उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ लग जाती थी. अनवर का हाल ये है कि उनका पेट 100 रोटियां खाने पर भी नहीं भरता है.
Pakistan Economy Crisis: इस वक्त पाकिस्तान में आर्थिक हालात सही नहीं है. वहां पर लोगों को खाने तक की किल्लत है. पाकिस्तान की सरकार देश की स्थिति सुधारने के लिए पड़ोसी देश से कर्ज भी मांग रही है. पाकिस्तान में अगर खाने के चीजों की बात करें तो उसके दाम भी आसमान छू रहे हैं. देश में एक किलो आटे की कीमत 150 से 200 रुपये किलो है.
हालांकि, जब पाकिस्तान में आर्थिक हालात सही थे, तो उस वक्त एक ऐसा भी आदमी था, जो एक वक्त में अकेले 100 रोटियां खा लेता था. पाकिस्तान के सरगोधा में रहने वाला एक आदमी एक वक्त में 100 रोटियां खा लेता था. इसे जुड़ी एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस आदमी का नाम अनवर है. वो सिर्फ खुद के लिए कमाते हैं और उसी से एक वक्त में 100 रोटियां खाते हैं.
अनवर को देखने के लिए उमड़ी भीड़
अनवर जब भी रोटियां खाने किसी भी होटल में जाते थे, तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग जाती थी. अनवर का हाल ये है कि उसका 100 रोटियां खाने पर भी पेट नहीं भरता है. उसने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि, जिस दिन उसकी दिहाड़ी नहीं लगती, उस दिन भी वो 20 से 25 रोटियां खा लेते हैं. उन्हें पिछले 15 -20 साल से बहुत ज्यादा भूख लगती है. उन्हें खाने को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लगती है. एक दर्शक ने बताया कि, वो खाते-खाते नहीं थकता, लेकिन बनाने वाला थक जाता है.
पाकिस्तान पर 100 अरब डॉलर का कर्ज
पाकिस्तान पर अभी 100 अरब डॉलर का कर्ज है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के हुकुमत वाली सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर है. हाल ही में देश में बिजली संकट हो गई है. सारा देश अंधेरे में था. वहीं दूसरी ओर बिजली के दाम भी सरकार ने बढ़ा दिए हैं. देश में सरकारी बिजली के दाम 43 रुपए पर यूनिट हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:Pakistan Economic Crisis: नेपाल से भी बुरी पाकिस्तानी रुपये की हालत, जानिए एक डॉलर की कीमत