Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान के पास कर्ज चुकाने को नहीं बचे 'डॉलर', बदहाली पर चीन ने कह दी ये बड़ी बात
Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा चीन से कर्ज ले रखा है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार नीचे जाता जा रहा है और वहां हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.
![Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान के पास कर्ज चुकाने को नहीं बचे 'डॉलर', बदहाली पर चीन ने कह दी ये बड़ी बात Pakistan Economy Crisis unable to repay the debt due to a huge fall in foreign exchange reserves China Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान के पास कर्ज चुकाने को नहीं बचे 'डॉलर', बदहाली पर चीन ने कह दी ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/ba636452227ae3ca0d65624eef393cc01676947452063653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan News: पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आर्थिक बदहाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान के हालात बदतर होते जा रहे हैं. विदेशी ऋण चुकाने में चूक की संभावना के साथ गंभीर आर्थिक संकट में फंसते देख चीन ने सोमवार (20 फरवरी) को कहा कि वह इस संकट से निपटने के लिए अपने ‘‘सदाबहार मित्र’’ द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करता है. साथ ही चीन ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान मुश्किल वक्त से निकलने में सक्षम होगा.
पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा चीन से कर्ज ले रखा है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा सोमवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान का चालू खाता घाटा जनवरी में 90.2 फीसदी घटकर 0.24 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 2.47 अरब डॉलर था. आयात पर पाबंदी के साथ भुगतान संतुलन संकट ने देश को भुगतान चूक के कगार पर पहुंचा दिया है.
‘डॉन’ अखबार ने सोमवार को बताया कि दिसंबर के 0.29 अरब डॉलर की तुलना में घाटे में 16.55 फीसदी की कमी आई है. विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान, श्रीलंका की तरह आर्थिक संकट के करीब पहुंच रहा है और गहरे कर्ज में डूबे अफ्रीकी देश भी चीन के लिए एक तरह का संकट बन रहे हैं. कर्ज चूक से चीन को भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसकी अर्थव्यवस्था सुस्ती का सामना कर रही है.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा
इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान पहले ही भुगतान चूक कर चुका है. उन्होंने कहा कि आप जान गए होंगे कि पाकिस्तान दिवालिया हो रहा है या भुगतान चूक का सामना कर रहा है. ऐसा हो चुका है. हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Heat Wave: अभी से डराने लगी दिल्ली की गर्मी! 54 साल बाद दर्ज हुआ फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन, IMD ने चेताया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)