Pakistan Educationist Killed: पाकिस्तान (Pakistan) के इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (IBA) से जुड़े प्रमुख पीएचडी स्कॉलर डॉ. अजमल सावंद (Dr Ajmal Sawand) की ऊपरी सिंध (Sindh) क्षेत्र में आदिवासी झगड़े में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी ARY न्यूज ने शनिवार (8 अप्रैल) को दी.  


एक जानकारी के अनुसार डॉ मोहम्मद अजमल सावंद कंधकोट में अपने गांव से सुक्कुर वापस जा रहे थे, जब शालो इलाके में सुंदरानी कबीले का होने के शक में शूटरों ने उनकी कार पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.


डॉ. अजमल सावंद को 11 गोलियां लगी 


पीएचडी स्कॉलर मोहम्मद अजमल सावंद अपने लोगों की सेवा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में पीएचडी करने के बाद फ्रांस से वापस आए थे. कंधकोट पुलिस ने एक बयान में कहा कि सुंदरानी और सावंद कबीले के दो समूह 2022 से संघर्ष कर रहे थे, जिसमें सात लोगों की जान जा चुकी है. ARY न्यूज से बात करते हुए SSP काशमोर इरफान सामो ने कहा कि इस अंधाधुंध और वहशी हमले में डॉ. अजमल सावंद को 11 गोलियां लगी थीं.


SSP ने दावा किया कि हत्या के बाद नदी किनारे के जंगल के डकैतों के खिलाफ सुंदरनियों के गांव में छापेमारी की गई. हालांकि, उन्होंने कहा कि घटना के बाद सभी संदिग्ध अपने परिवारों के साथ इलाके से फरार हो गए हैं.


डॉ. अजमल सावंद की पढ़ाई


डॉ. अजमल सावंद कैडेट कॉलेज लरकाना के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने 2006 में मेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशोरो से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.


इसके बाद में उन्होंने 2011 में जीन मोनेट यूनिवर्सिटी, सेंट इटियेन, फ्रांस से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातकोत्तर योग्यता प्राप्त की और उसके बाद 2015 में पेरिस डेसकार्टेस यूनिवर्सिटी से पीएचडी की.


ये भी पढ़ें: Pakistan: कंगाल पाकिस्‍तान के पास आ गया पैसा? चुनाव आयोग ने कहा- हमें सोमवार तक मिलेगा फंड...