Pakistan Election 2024 Update: पाकिस्तान में गुरुवार (8 फरवरी) को आम चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पाकिस्तान में चुनाव के दिन ही देर रात रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है. पाकिस्तान में बैलट पेपर से वोट डाले जाने के ठीक बाद मतगणना शुरू हो जाती है. यहां आम चुनाव के लिए 26 करोड़ बैलेट पेपर छापे गए हैं, जिसका कुल वजन करीब 2100 टन है. आज हम आपको बताते हैं कि आखिर सिर्फ बैलट पेपर से चुनाव कराने के बाद भी यहां उसी दिन कैसे मतगणना भी हो जाती है.
पाकिस्तानी चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक यहं वोटिंग की समाप्ति के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी जाती है. पोलिंग अधिकारी शाम को बैलेट पेपर की गिनती शुरू कर देते हैं. पोलिंग अधिकारी वोटों की गिनती खत्म होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी को जानकारी देते हैं और फिर रिजल्ट जारी किया जाता है.
रात दो बजे तक होती है वोटों की गिनती
साल 2017 के पाकिस्तानी चुनाव एक्ट के मुताबिक जिस दिन वोटिंग होती है, उसी दिन रात 2 बजे तक रिजल्ट जारी करना होता है. अगर किसी वजह से पोलिंग अधिकारी गिनती करने में देरी करते हैं तो इस बात की जानकारी वहां के चुनाव आयोग को दी जाती है. इसके बाद अगले दिन 10 बजे तक रिजल्ट जारी किया जाता है.
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए लगभग 6 लाख 50 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार कुल 12 करोड़ 85 लाख 85 हजार 760 पंजीकृत मतदाता वोट देंगे. पाकिस्तान के चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
कहां कितने वोटर्स
पाकिस्तान के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पंजाब प्रांत में सबसे अधिक 7 करोड़ 32 लाख 07 हजार 896 रजिस्टर्ड वोटर हैं. इसके बाद सिंध प्रांत में 2 करोड़ 69 लाख 94 हजार 769 वोटर, खैबर पख्तूनख्वा में 2 करोड़ 19 लाख 28 हजार 119 वोटर, बलूचिस्तान में 53 लाख 71 हजार 947 वोटर और राजधानी इस्लामाबाद में 10 लाख 83 हजार 029 वोटर हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कैसे होती है वोटिंग? भारत से कितनी मिलती है पड़ोसी देश की चुनावी प्रक्रिया?