Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की सरकार गिरने के बाद से उनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मंगलवार को पाकिस्तान की समाचार पत्र द डॉन (The Down) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का चुनाव आयोग (Pakistan Election Commission) अब उनको पीटीआई के चीफ पद से हटाने की कवायद को शुरू करने जा रहा है. 


चुनाव आयोग का यह कदम इमरान को तोशखाना मामले में दोषी पाये जाने के बाद उठाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पूर्व पीएम को इस मामले में नोटिस भेजा गया है और मामले की सुनवाई के लिए 13 दिसंबर की तारीख तय की गई है. 


क्या है इमरान खान पर लगे आरोप?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने पीएम रहते हुए महंगी घड़ियों सहित मिले अन्य उपहारों को तोशखाना से रियायती दरों पर खरीद कर उसको बाहर ज्यादा मुनाफे के साथ बेच दिया.पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इस मामले में उन पर गलत बयान और झूठी घोषणा का आरोप लगाया, इसके साथ ही उनको संविधान के अनुच्छेद 63(i)(पी) के तहत अयोग्य ठहरा दिया था. 


इमरान खान के निशाने पर बाजवा
इमरान खान इन दिनों पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा पर हमलावर हैं. वह लगातार उनकी सरकार के खिलाफ दोहरा खेल खेलने का आरोप लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि 2019 में उन्होंने उनका कार्यकाल बढ़ाकर बड़ी गलती की थी. 


क्या बोला चुनाव आयोग?
पाकिस्तान के चुनाव आयोग (Pakistan Election Commission) के मुताबिक 1974 में स्थापित तोशखाना से 2.15 करोड़ रुपये के मूल्य के सामान खरीदे गये जबकि उनका वास्तविक मूल्य 10.8 करोड़ रुपये था. गौरतलब है कि पाकिस्तानी कानून (Pakistan Law) के तहत विदेशों से सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों को मिले उपहार अपने पास रखने से पहले तोशखाना या कोषागार में मूल्यांकन के लिए जमा कराने होते हैं.


Border Dispute: कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद गहराया, गाड़ी को किया गया टारगेट, शरद पवार बोले- 24 घंटे में हालात नहीं बदलते तो...