Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ जारी 'तोशाखाना अयोग्यता' मामले (Toshakhana Disqualification Case) को लेकर आज (21 अक्टूबर) पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) अपना फैसला सुना सकता है. इस मामले में फैसला दोपहर 2.30 बजे आएगा. आरोप है कि इमरान खान ने तोशाखाना की तोहफे में दी गई तीन घड़ियां एक स्थानीय घड़ी डीलर को 15.4 करोड़ रुपये से ज्यादा में बेचीं हैं. 


पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने मामले की सुनवाई के बाद 19 सितंबर को कार्यवाही के समापन पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के सांसदों की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया था कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान तोशाखाना से ज्यादातर सामान बिना भुगतान के ले गए. 


सरकारी खजाने में जाता है उपहार 


पाकिस्तान के कानून के मुताबिक, विदेशी नेताओं से मिलने वाले किसी भी उपहार को सरकारी खजाने में जमा कराना होता है, लेकिन इमरान पर आरोप है कि उन्होंने इसे बेच दिया. आयोग ने सभी संबंधित पक्षों और उनके वकीलों को आज इस्लामाबाद में अपने सचिवालय में चुनावी अधिकारियों के सामने पेश होने का आदेश दिया है. 


तोहफे बेचने का आरोप


द न्यूज इंटरनेशनल अखबार के मुताबिक इमरान खान ने कथित तौर पर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले उपहार की महंगी महंगी घड़ियों को लाखों रुपये में बेची हैं. एक तो उन्होंने लाखों रुपयों के यह उपहार तोशखाने में जमा नहीं कराए. इसके साथ ही इसकी राशि भी जमा नहीं कराई गई है. महंगे उपहारों में हीरे के आभूषण सेट और कंगन भी शामिल हैं. सरकारी मालखाने में प्राप्त हुए उपहारों को जमा न कराने के साथ इमरान खान पर यह भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने उपहारों की कोई जानकारी भी नहीं दी है. 


ये भी पढ़ें: 


एलन मस्क की एंट्री से Twitter कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया खतरा, बड़ी संख्या में हो सकती है छंटनी


लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में अब बोरिस जॉनसन या ऋषि सुनक? नए PM के लिए होंगी ये बड़ी चुनौतियां