Pakistan Election Result 2024: आम चुनाव का परिणाम आने के बाद पाकिस्तान में सरकार बनाने की जद्दोजहद जारी है. इस बीच पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी का बड़ा बयान सामने आया है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक बिलावल ने सत्ता-बंटवारे के उस फॉर्मूले का खुलासा किया है जो उन्हें पेश किया गया था. इस ऑफर के तहत दो पार्टियां प्रधानमंत्री की सीट को साझा करेंगी.
बिलावल भुट्टो जरदारी ने थट्टा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''मुझसे कहा गया था कि हमें 3 साल के लिए प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने दीजिए और अगले 2 वर्ष तक आप प्रधानमंत्री के पद पर कार्य करें.''
पीपीपी अध्यक्ष ने आगे कहा, ''मैंने इस ऑफर को मना कर दिया है. मैं इस तरह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं.'' बिलावल ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री के पद पर पाकिस्तानी लोगों के पूर्ण रूप से चुने जाने के बाद आना चाहता हूं.''
बिलावल का राष्ट्रपति चुनाव पर बयान
बिलावल भुट्टो जरदारी ने रविवार (18 फरवरी 2024) को कहा कि उनकी पार्टी ने फैसला किया है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए आसिफ अली जरदारी उनके उम्मीदवार होंगे. अखबार डॉन ने बिलावल के हवाले से कहा, ''देश में फैल रही असंतोष की आग पर काबू पाने के लिए हमने फैसला किया है कि राष्ट्रपति चुनाव में जरदारी हमारे उम्मीदवार होंगे.''
भुट्टो ने थट्टा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''वह केंद्र और प्रांतों को बचाएंगे.'' उन्होंने कहा कि जब उनके पिता जरदारी पद संभालेंगे तो वह इस आग को बुझा देंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिलावल ने अपनी पार्टी को उन लोगों के साथ आगे बढ़ने का निर्देश दिया है, जिन्होंने उसके लिए वोट मांगे हैं और बदले में कोई मंत्रालय नहीं मांगेंगे.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- गोलियों से फिर दहला अमेरिका, सैन डिएगो में अज्ञात ने की गोलीबारी, 1 शख्स की मौत, आरोपी गिरफ्त से बाहर