Pakistan Politics: पाकिस्तान में हाल में हुए आम चुनाव में कथित धांधली के मुद्दे पर घमासान मचा है. शनिवार (17 फरवरी) को रावलपिंडी के कमिश्नर लियाकत अली चट्ठा ने आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं, ऐसे ही आरोप लगाने वाले पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के कुछ कार्यकर्ताओं को शनिवार (17 फरवरी) को रिहा कर दिया गया. चट्ठा के इस्तीफे पर पीटीआई नेता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान भी आया है.


इमरान खान की पार्टी ने लगाए हैं ये आरोप


पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने चुनाव के नतीजों पर सवाल उठाए हैं. पीटीआई ने आरोप लगाया है कि कई जगहों से पार्टी समर्थित उम्मीदवार जीत रहे थे, लेकिन उन्हें जानबूझकर हरा दिया गया. पार्टी ने ऐलान किया है कि वह शनिवार (17 फरवरी से 2024) से देशव्यापी ‘शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन’ करेगी. 


पीटीआई कार्यकर्ताओं को कर लिया गया था गिरफ्तार


पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजों के दौरान पीटीआई के कुछ समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके खिलाफ आरोप लगे थे कि वे वोटों की गिनती में बाधा डाल रहे थे. इमरान खान की पार्टी का कहना था कि परिणाम में हो रही धांधली को रोकने के लिए समर्थक अपनी आवाज उठा रहे थे. गिफ्तार किए गए लोगों में सलमान अकरम राजा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.


पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को सलमान अकरम राजा समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को लाहौर पुलिस ने रिहा कर दिया. इस खबर की पुष्टि डीआईजी ऑपरेशन प्रवक्ता आगा एहतशाम ने की है. बता दें कि पीटीआई समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं और पाकिस्तानी नागरिकों ने खूब आलोचना की थी.


इमरान खान क्या बोले?


इमरान खान ने कहा है कि लियाकत अली चट्ठा के कबूलनामे से पता चलता है कि कैसे चुनाव परिणामों में व्यवस्थित तरीके से हेरफेर किया गया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ''देश की प्रतिष्ठा और भलाई के साथ-साथ राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता के लिए यह सही समय है. फॉर्म 45 के अनुसार परिणाम घोषित किए जाएं.''


इमरान खान ने यह भी कहा है कि इस निर्लज्ज जनादेश चोरी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ निष्पक्ष जांच की जाए. अगर वे आरोपी पाए जाते हैं तो उन पर कानून के मुताबिक कार्रवाई हो.


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने रावलपिंडी कमिश्नर के आरोपों का दिया जवाब, जानें धांधली को लेकर क्या कहा