(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम काकर ने जताई 'त्रिशंकु संसद' की आशंका, जानें 'इंटरनेट' बैन करने की क्या बताई वजह
Pakistan Election Result: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने चुनाव आयोग पर परिणामों में देरी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद अब कार्यवाहक पीएम का बड़ा बयान आया है.
Pakistan Elections 2024: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 265 में से अभी 255 सीटों पर ही नतीजों का ऐलान किया गया है. 8 फरवरी को आम चुनाव के दो दिन बाद भी अभी मतगणना जारी है.
इस बीच पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर का बड़ा बयान आया है, जिसमें उन्होंने मौजूदा चुनाव परिणामों की स्थिति को भांपते हुए देश में गठबंधन सरकार बनने की संभावना जताई है. इन परिणामों के बाद 'त्रिशंकु संसद' की ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है.
अनवर-उल-हक काकर का कहना है कि कम्युनिकेशन चैनलों और सोशल मीडिया को बंद करने का कोई राजनीतिक मकसद नहीं था. इस तरह का निर्णय सिर्फ सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया था.
पीटीआई ने चुनाव परिणामों में देरी के लगाए आरोप
अहम बात यह है कि कार्यवाहक पीएम काकर की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई चुनाव आयोग के अधिकारियों पर जानबूझकर परिणामों को देर से घोषित करने के आरोप लगा रही है. नवाज शरीफ और उनकी पार्टी पीएमएल-एन के पक्ष में धांधली कराए जाने और जानबूझकर इंटरनेट को सस्पेंड करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
चुनाव से पहले ही बलूचिस्तान में हुईं थीं 2 आतंकी घटनाएं
अनवर-उल-हक काकर ने कहा, "कार्यवाहक सरकार की जिम्मेदारी सुरक्षा सुनिश्चित करना था. चुनाव से पहले बलूचिस्तान प्रांत में 2 आतंकवादी घटनाएं हुईं थी जिसने लोगों को रियल टाइम खतरे की याद दिला दी थी. इसके चलते ही सुरक्षा के लिहाज से अफसरों को कम्युनिकेशन चैनलों को बंद करने के आदेश दिए थे, जिसके कोई राजनीतिक मायने नहीं थे.
'पूर्व के चुनावों में रही सेना की भागीदारी'
कार्यवाहक पीएम ने पाकिस्तान में पहले हुए चुनावों में सेना की भागीदारी को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में संक्रमणकालीन और विकासवादी लोकतंत्र है. इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि जब-जब सत्ता बदलाव होता है तो खींचतान होती रही है.
यह भी पढ़ें: इमरान खान की पार्टी PTI भी सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी, गठबंधन के लिए बुलाई बैठक