Pakistani Cable Operator: भारतीय कंटेंट दिखाने पर पाकिस्तान में केबल आपरेटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या हुआ
Pakistani Cable Operator: पीईएमआरए (PEMRA) ने केबल ऑपरेटरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जानबूझकर उल्लंघन करने को लेकर देश में एक अभियान शुरू किया है.
![Pakistani Cable Operator: भारतीय कंटेंट दिखाने पर पाकिस्तान में केबल आपरेटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या हुआ Pakistan electronic media send notice to Cable Operator showing indian content Pakistani Cable Operator: भारतीय कंटेंट दिखाने पर पाकिस्तान में केबल आपरेटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या हुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/a9d9d1230654b7429f89317d94051fbb1673607104830398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani Cable Operator Action: पाकिस्तानी इलेकट्रोनिक मीडिया ने हाल ही में वहां के केबल ऑपरेटर को भारतीय कार्यक्रम को दिखाने के आरोप में नोटिस भेजा है. केबल ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है. वॉचडॉग ने एक बयान में कहा, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) के फील्ड स्टाफ ने चार केबल ऑपरेटरों पर अवैध भारतीय चैनलों के साथ-साथ भारतीय कंटेंट को टेलीकास्ट करने के जुर्म में छापेमारी की.
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने कराची जिन केबल ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की है, उसमें मेसर्स शारजाह केबल नेटवर्क, मेसर्स कराची केबल सर्विसेज, मेसर्स न्यू सैटेलाइट कम्युनिकेशन और मेसर्स स्टार डिजिटल केबल नेटवर्क शामिल है. बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान नियामक संस्था ने अवैध मशीन जब्त किए और उल्लंघन करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
आदेश का जानबूझकर उल्लंघन
पीईएमआरए (PEMRA) ने केबल ऑपरेटरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जानबूझकर उल्लंघन करने को लेकर देश में एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत देश के सभी केबल टीवी ऑपरेटरों को भारतीय चैनलों / कंटेंट को टेलीकास्ट करने के लिए तत्काल बंद करने की चेतावनी दी है, जो अवैध हैं या अथॉरिटी के ओर से बैन हैं. PEMRA ने चेतावनी दी कि लाइसेंस धारी के अलावा किसी भी चैनल को केबल टीवी नेटवर्क पर चैनल को डिस्ट्रीब्यूट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. कोई भी ऑपरेटर आदेशों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उन पर PEMRA कानूनों के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा.
दो बार हो चुका है बैन
PEMRA ने साल 2016 में स्थानीय टेलीविजन और एफएम रेडियो चैनलों पर भारतीय कंटेंट को टेलीकास्ट करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. हालांकि, लाहौर हाई कोर्ट ने 2017 में बैन हटा दिया, इसे अनवैलिड घोषित कर दिया क्योंकि पाकिस्तान सरकार को इसके बारे में कोई आपत्ति नहीं थी. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने लाहौर हाईकोर्ट के आदेश को 2018 में पलटते हुए देश में टीवी चैनलों पर भारतीय कंटेंट के टेलिकास्ट पर बैन लगा दिया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)