Pakistan Ex-Army Chief: 'भारत से लड़ें कैसे, उस लायक टैंक भी नहीं', पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ ने खुद ही खोल दी सेना की पोल
Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के मीडिया ब्रीफिंग में मौजूद नसीम ज़हरा ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख की टिप्पणी से वह नाराज़ हैं. उनका कोर्ट मार्शल होना चाहिए.
![Pakistan Ex-Army Chief: 'भारत से लड़ें कैसे, उस लायक टैंक भी नहीं', पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ ने खुद ही खोल दी सेना की पोल Pakistan ex army chief Qamar Javed Bajwa in viral video about pakistani army tank condition not good fight aganist india Pakistan Ex-Army Chief: 'भारत से लड़ें कैसे, उस लायक टैंक भी नहीं', पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ ने खुद ही खोल दी सेना की पोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/27/6959c4b4b07ee67ceeba73661e688c061682569893455695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Ex Army Chief: पुलवामा हमले के बाद से भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रिश्तों में पड़ी दरार अब तक भर नहीं पाई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तान के दो पत्रकारों ने देश के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जनरल कमर जावेद बाजवा ने एक बार स्वीकार किया था कि उनके देश की सेना के पास ऐसा टैंक नहीं है, जो भारत के खिलाफ लड़ाई में इस्तेमाल किया जा सके.
पाकिस्तान के दो वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर (Hamid Mir) और नसीम ज़हरा (Naseem Zehra) ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में पूर्व आर्मी चीफ के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बाजवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 25 पत्रकारों से कहा था कि पाकिस्तानी सेना के टैंक में इतनी ताकत नहीं है कि वो भारत से लड़ सके. पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को यह कहते हुए सुना गया कि सैनिकों की आवाजाही के लिए कोई गाड़ी भी मौजूद नहीं है और न ही तेल.
बाजवा जैसे सेना प्रमुख का कोर्ट मार्शल होना चाहिए- पत्रकार
पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के मीडिया ब्रीफिंग में मौजूद नसीम ज़हरा ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख की टिप्पणी से वह नाराज़ हैं. बाजवा जैसे सेना प्रमुख का कोर्ट मार्शल होना चाहिए. वहीं जनरल कमर जावेद बाजवा की भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से सीक्रेट बातचीत भी हुई थी.
چلو، جو 12 مہینے سے ہم کہہ رہے ہیں، وہ اب کاروبار ڈوبتا دیکھ کر سب کہنا شروع ہوگئے۔ مگر باجوہ بغلول اپنے ملک دشمن پلان میں انڈیا کا ایجنٹ بنا اکیلا تو نا تھا! لیفٹیننٹ جنرل ریٹائرڈ عاصم منیر باجوہ کا ہم نوالہ و ہم پیالہ تھا۔ راء کے ایجنٹ باجوہ نے اپنی سوچ کے افسران پروموٹ کیئے۔ pic.twitter.com/AUz3MOI80L
— Adil Raja (@soldierspeaks) April 22, 2023
पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2021 में युद्धविराम समझौते के बाद पाकिस्तान का दौरा करना चाहते थे. उस समय इसके बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं थी. इसके लिए विदेश मंत्रालय के लोग उस समय के पीएम इमरान खान के पास पूछने के लिए गए.
इमरान खान को पीएम मोदी के आने के बारे में नहीं थी खबर
इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान आने वाले सवाल पर तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को बताया कि मुझे इसके बारे में बताने के लिए बाजवा और फैज आए थे. इस पर पत्रकार हामिद मीर ने कहा कि जनरल कमर जावेद बाजवा का पीएम मोदी के दौरे पर आने के संबंध में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत चल रही है, लेकिन मुझे पीएम मोदी के आने के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है.
ये भी पढ़ें:Abdul Basit On Poonch Attack: पुंछ हमले के बाद सहमा पाकिस्तान, सता रहा एक और 'सर्जिकल स्ट्राइक' का खौफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)