Pakistan Ex-Army Chief: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) ने शुक्रवार (10 फरवरी) को कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार देश के लिए खतरा है. पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने दावा किया कि अगर उनके नेता इमरान खान (Imran Khan) प्रधानमंत्री बने रहते, तो कोई पाकिस्तान नहीं होता क्योंकि देश बर्बाद हो चुका होता. 


पाकिस्तान सरकार से संबंध रखने वाले पत्रकार जावेद चौधरी के साथ एक चर्चा के दौरान बाजवा ने आरोप लगाया कि कैबिनेट की बैठक के दौरान इमरान खान ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तरफ संकेत देते हुए अश्लील पंजाबी शब्द का इस्तेमाल किया था.


बाजवा ने इमरान खान से कहा था


पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ बाजवा ने कहा कि इमरान खान के अंडर में एक मंत्री की ओर से इस्लामाबाद में सऊदी राजदूत के सामने अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, पूर्व सेना प्रमुख ने मंत्री की पहचान नहीं बताई. ये बाजवा की जावेद चौधरी के साथ के महीने में दूसरी मुलाकात थी. पत्रकार जावेद चौधरी ने कहा कि उन्होंने बाजवा से पूछा था कि क्या उन्होंने इमरान खान को पिछले साल अप्रैल में उनके पद से हटने के बाद नेशनल असेंबली से इस्तीफा देने से रोका था, जिस पर उन्होंने हां में जवाब दिया था. चौधरी के मुताबिक, बाजवा ने इमरान खान से कहा था कि प्रधानमंत्री जी! आप केवल एक मैच हारे हैं, सीरीज अभी बाकी है, जिसमें आपको मुकाबला करना है.


इस्तीफा नहीं देने की सलाह दी


पूर्व आर्मी चीफ बाजवा के अनुसार, उन्होंने इमरान खान को बताया कि संसद में पीटीआई पार्टी और पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के बीच केवल दो वोटों का मामूली अंतर था. उन्होंने बांग्लादेश में खालिदा जिया के उदाहरण का हवाला देते हुए इमरान खान को नेशनल असेंबली से इस्तीफा नहीं देने की सलाह दी, जिनके राजनीतिक दल को एक समान फैसले लेने के बाद काफी नुकसान हुआ. रिटायर जनरल ने संसद में रहने के महत्व और भविष्य में फिर से सरकार बनाने की संभावना पर जोर दिया. ये मैसेज मिलने के बावजूद इमरान खान ने कोई जवाब नहीं दिया और कम्युनिकेशन टूट गया.


ये भी पढ़ें: Pakistan Bankruptcies: 'पाकिस्तान नहीं हो रहा दिवालिया', बोले चीफ जस्टिस उमर बंडियाल, जानें हुकूमत को किस पर लगाम लगाने की दी नसीहत