Pakistan Politics: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के करीबी सहयोगी शेख राशिद को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें पुलिस ने भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप रावलपिंडी में उनके आवास से गिरफ्तार किया. गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस के जवान सादे कपड़ों में थे. उनके वकील सरदार अब्दुल रजाक ने इस बात की जानकारी दी है.
पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व आंतरिक मंत्री के साथ उनके दो भतीजों को भी गिरफ्तार किया गया है, उन्हें अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है. वकील सरदार अब्दुल रजाक ने बताया कि राशिद को सादे कपड़ों में आए लोगों ने पिंडी हाउसिंग सोसाइटी स्थित उनके आवास से हिरासत में ले लिया. साथ ही राशिद के दो भतीजों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.वकील सरदार अब्दुल रजाक के अनुसार, अवामी मुस्लिम लीग (AML) के प्रमुख शेख राशिद के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने भी राशिद की गिरफ्तारी की निंदा की है.
भारत को दी थी परमाणु हमले की धमकी
बता दें कि शेख राशिद अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले पाकिस्तानी नेताओं में से एक हैं. इससे पहले जब शेख रशीद पाकिस्तान के रेल मंत्री हुआ करते थे उन्होंने भारत के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल करने की धमकी दी थी. शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं जिसकी पहुंच असम तक है.
370 हटाया जाने पर भड़के थे शेख रशीद
दरअसल, अगस्त 2019 में जब भारत ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था तब उन्होंने यह धमकी दी थी. राशिद ने कहा था कि पाकिस्तान के पास आधा पाव से लेकर एक पाव तक के एटम बम हैं. अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो यह 'परमाणु युद्ध' में बदल जाएगा. इतना ही नहीं शेख रशीद कहते हैं कि इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा.