पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाहौर में शुक्रवार को एक बड़ी रैली को संबोधित किया. इस दौरान इमरान खान पाक पीएम शहबाज शरीफ पर खूब बरसे. इमरान ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को घोटालेबाज कहा.

 

इमरान ने कहा, कई घोटाले करके आज वह पााकिस्तान का प्रधानमंत्री बना बैठा है. शहबाज शरीफ का दमाद और नवाज शरीफ के बेटे ने लंदन में संपति इक्कठा करके रखा है. मेरे रूस दौरे को लेकर बातें की जा रही थी तो रूस हम इसलिए गए क्योंकि हमें तेल, गैस और पेटोल सस्ता मिल सके. जिसको जेल में होना चाहिए था वो आज पाकिस्तान का प्रधानमंत्री है. अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'जो भी तोहफा हमने लिया है उस तोहफे का 50% पैसे हमने तोशाखान में जमा कराया है और जो तोहफा बेचा उसका पैसा अपने घर के पास बनी रोड में लगया है. जो भी तोहफा हमने लिया है वह कानूनी दायरे में है. इस बारे में सरकार को सारी बातें पता थी.'

 

'पाकिस्तान की ये हूकुमत कबूल नहीं'

इमरान खान ने कहा, 'इस मुल्क में मेरे खिलाफ कुछ मीर जाफर बैठे हैं, जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश करके मुझे सत्ता से हटा दिया लेकिन पाकिस्तान में सबसे अच्छी सरकार हमारी पार्टी ने दी है. हमारी सरकार के रहते हुए पाकिस्तान ने कोरोना काल में सबसे अच्छा प्रबंधन किया था. हमें न गुलामी कबूल करनी है और न ही यह घोटाले वाली हुकुमत कबूल करनी है. मैं किसी सूरत में पाकिस्तान कि इस हूकुमत को कबूल नहीं करुंगा.'

 

उन्होंने ये भी कहा,मेरे खिलाफ और मुझे सत्ता से हटाने के लिए साजिश हुई है. मैं कौम के फायदे के लिए काम करता था और हमेशा करता रहूंगा. मैं एक आजाद विदेश नीति बनाना चाहता था इसलिए मेरे खिलाफ साजिश हुई. मैें एक आजाद मुल्क में पैदा हुआ था और मैंने किक्रेट में हमेशा पाकिस्तान का नाम ऊंचा किया है.