Imran Khan Speech : 'मुझ पर 150 से ज्यादा केस, मगर भागूंगा नहीं', इमरान बोले- आर्मी चीफ से बातचीत के लिए तैयार, लेकिन वो...
Pakistan News: इमरान खान ने खुद के कोर्ट मार्शल का डर जाहिर किया है. अपनी पत्नी और बहनों को मिल रही धमकियों के बारे में भी बताया. साथ ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख को बातचीत का ऑफर दिया.
![Imran Khan Speech : 'मुझ पर 150 से ज्यादा केस, मगर भागूंगा नहीं', इमरान बोले- आर्मी चीफ से बातचीत के लिए तैयार, लेकिन वो... Pakistan Ex PM Imran Khan fighting since 27 years registered more than 150 cases Imran Khan Speech : 'मुझ पर 150 से ज्यादा केस, मगर भागूंगा नहीं', इमरान बोले- आर्मी चीफ से बातचीत के लिए तैयार, लेकिन वो...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/12b5a0422de9e832c9352224c382e65a1684583674085653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके खिलाफ पाकिस्तान में 150 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने खुद को बचाने के लिए एक बार फिर लंबी स्पीच दी और अपने समर्थकों को लामबंद होने के लिए कहा. इमरान ने पाकिस्तान के आर्थिक भविष्य के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- 'मैं अपने मुल्क के लिए बातचीत चाहता हूं, क्योंकि हम अंधकार की ओर बढ़ रहे हैं.'
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इमरान खान ने सबसे पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "मैंने सेना प्रमुख से मुझसे बात करने के लिए कहा, लेकिन वो बात करना ही नहीं चाहते. मुझे लग रहा है कि मेरा कोर्ट मार्शल कराने की तैयारी है. मुझे 9 मई की हिंसा का मास्टरमाइंड और योजनाकार बताकर मिलिट्री कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज मुझ पर 150 से ज्यादा केस चल रहे हैं, मैंने हत्या के 2 प्रयास झेले हैं और अब मेरे लिए मिलिट्री कोर्ट बनाई जा रही हैं. मैं अपने मुल्क के लिए लड़ रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा."
'मुल्क के लिए 27 साल से लड़ रहा हूं'
इमरान खान ने कहा, ''मेरा मुल्क संकट में है. यहां आज दो तरह की राजनीति हो रही है. एक सत्ता की राजनीति, और दूसरी वो जो जिसका मैं पालन करता हूं और वह है- कानून का शासन स्थापित करने के मिशन वाली राजनीति. मैं मुल्क के लिए 27 साल से लड़ रहा हूं, कानून का राज जो मैं स्थापित करना चाहता हूं वह केवल स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के माध्यम से आ सकता है. हमारे संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों की गारंटी दी गई है. लेकिन दुर्भाग्य से आज सरकार और संस्थानों द्वारा न्यायालय के आदेशों का भी सम्मान नहीं किया जा रहा है."
'मेरी पत्नी और बहनों को भी धमकाया जा रहा'
इमरान ने अपने परिवार को खतरा बताते हुए कहा, ''अब मेरे परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है. मेरी पत्नी और बहनों को अब केसेस से और अरेस्ट वारंट के जरिए धमकाया जा रहा है. और, मैं अपना मुल्क क्यों छोड़ूंगा? मैं पाकिस्तान के लिए लड़ना जारी रखूंगा.'' उन्होंने कहा- भाइयों बहनों...मैं अपने व्यक्तिगत हितों के कारण बातचीत नहीं चाहता, अल्लाह ने मुझे सब कुछ पहले ही दे दिया है और मेरा मुल्क मेरे साथ खड़ा है. मैं अपने मुल्क के लिए ही बातचीत चाहता हूं, क्योंकि हम अंधकार की ओर बढ़ रहे हैं.
इमरान ने प्रवासियों का भी जिक्र किया. कहा कि पाकिस्तान को आर्थिक संकट से हमारे प्रवासी भाई उबार सकते हैं. वो मुल्क के आर्थिक भविष्य को बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब मुल्क से नहीं भाग सकेंगे इमरान और बीवी बुशरा, 'No Fly List' में डाले गए PAK के 81 नेता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)