Imran Khan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो वह आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और चुनाव जीतेंगे. पाकिस्तान के डॉन अखबार ने निक्केई एशिया के हवाले से यह जानकारी दी है. 


गौरतलब है कि 9 मई को देश भर में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद से सरकार में कुछ लोग पीटीआई पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं. पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने स्पष्ट कर दिया है कि पीटीआई पर प्रतिबंध लगाना ही एकमात्र समाधान है.


वहीं, देश के रक्षा मंत्री ने भी पीटीआई को बैन किए जाने की पैरवी की है. इसी क्रम में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष और देश के मौजूदा विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी कहा था कि उनकी पार्टी पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के किसी भी कदम का विरोध नहीं करेगी.


नई पार्टी बनाकर चुनाव जीतेंगे: इमरान खान 


ऐसे में पत्रकारों के संभावित प्रतिबंध के सवाल पर इमरान खान ने कहा, "अगर वे पार्टी (पीटीआई) को बैन हैं तो हम एक नए नाम के साथ एक नई पार्टी बनाएंगे और फिर भी चुनाव जीतेंगे." इतना ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'अगर वे मुझे अयोग्य घोषित कर जेल में डाल देते हैं, तब भी पार्टी जीतेगी.'


पीटीआई प्रमुख ने आगे जोर देते हुए कहा कि भले ही राजनीति में चीजें बहुत बदल गई हैं लेकिन उनके समर्थक आज भी साथ हैं. ऐसे में उनकी नई पार्टी का भी चुनाव जीतना तय है. अपनी पार्टी पर जारी कार्रवाई पर इमरान खान ने कहा कि सरकार 'अब भी डरा-धमकाकर इसे तोड़ने की कोशिश कर रही है.'


इमरान खान की गिरफ्तारी पर भड़का था बवाल 


बता दें कि बीते 9 मई को जब इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान पेशी के लिए पहुंचे थे तब अर्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस वजह से पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क गई थी. कथित तौर पर इमरान समर्थकों ने जमकर आतंक मचाया था. हिंसा वाले दिन दंगाइयों ने सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी बिल्डिंग को निशाना बनाया था. इस घटना के बाद से ही पीटीआई के लिए एक्शन की मांग की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Pakistan Rape Case: पाकिस्तान में लड़कियों से ज्यादा लड़के हो रहे रेप का शिकार, सरकारी रिपोर्ट में बड़ा दावा