Nawaz Sharif Controversy: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं. वह 4 साल बाद अपने देश पाकिस्तान लौटेंगे. इस वजह से लंदन में रह रहे नवाज को इन दिनों पाकिस्तान के अलावा विदेशी मीडिया भी लगातार फॉलो कर रही है. पर इन सबके बीच नवाज शरीफ एक नए विवाद में आ गए हैं. घटना शनिवार (16 सितंबर 2023) की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में लंदन स्थित अपने घर से नवाज शरीफ कार में बैठकर कहीं जाते दिख रहे हैं. रास्ते में एक महिला पत्रकार उन्हें रोककर कुछ पूछती है. महिला पत्रकार का सवाल सुनते ही नवाज शरीफ का ड्राइवर उस महिला पत्रकार के चेहरे पर थूक देता है. इसके बाद वह खिड़की का शीशा ऊपर करता है और कार लेकर वहां से निकल जाता है.
क्यों नवाज के ड्राइवर ने किया ऐसा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला पत्रकार नवाज की कार रुकवाकर उनसे एक सवाल पूछती है. पत्रकार का सवाल ये था कि आपको पाकिस्तान का सबसे करप्ट पॉलिटिशियन कहा जाता है. इसी सवाल को सुनकर नवाज का ड्राइवर भड़क उठता है और वह महिला पत्रकार के मुंह पर थूक देता है.
करप्शन के सवाल पर भड़कने की ये है वजह
2019 में नवाज शरीफ करप्शन के मामले में जेल में बंद थे. नवंबर 2019 में इलाज के बहाने लंदन आए थे और तभी से यहां रह रहे हैं. उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान देश से बाहर नहीं जाने देना चाहते थे, लेकिन सऊदी अरब व फौज के दबाव की वजह से उन्होंने नवाज को जाने दिया. पर लंदन आने के बाद वह कभी वापस नहीं गए. अब इमरान खान खुद जेल में बंद हैं और पाकिस्तान अगले साल चुनाव हो सकते हैं तो नवाज शरीफ ने पाकिस्तान लौटने का प्लान बनाया है. पाकिस्तान लौटकर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं, ऐसे में वह अपनी छवि को लेकर काफी चिंतित हैं. ऐसे में करप्शन से जुड़ा सवाल सुनकर उनका ड्राइवर भड़क गया.
ये भी पढ़ें