पाकिस्तान: बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के पास धमाके में 1 की मौत, 5 पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल
Explosion Near Balochistan University: बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के सरियाब रोड पर बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के पास धमाका हुआ है, जिसमें एक की मौत और पांच पुलिसकर्मी सहित करीब दस लोग घायल हो गए हैं.
Explosion Near Balochistan University: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर धमाका हुआ है. बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के सरियाब रोड पर बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी के पास ये धमाका हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सरियाब रोड पर खड़ी एक पुलिस की गाड़ी के पास धमाका हुआ.
इस धमाके में एक की मौत और पांच पुलिसकर्मी सहित करीब दस लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसियां और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
बलूचिस्तान में फ्रंटियर के जवान पर हुआ था हमला
25 सितंबर को बलूचिस्तान के हरनाई जिले के खोसाट इलाके में फ्रंटियर के जवान के एक वाहन पर बम विस्फोट हुआ था. इस धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घोयल हो गए. इस धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली थी.
बता दें कि बलोचिस्तान के हरनाई जिले में पाकिस्तान फ्रंटियर के जवान गाड़ी से पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान बलोच लिबरनेशन आर्मी ने पेट्रोलिंग वाहन को टारगेट करते बम विस्फोट किया था. विस्फोट में मारे गए सुरक्षाकर्मियों की पहचान हुसैन रहमत, मुहम्मद सलीम, माजिद फरीद और जाकिर के रूप में हुई थी.