Blast in Quetta: पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस वैन के पास हुए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, कई घायल
Blast in Quetta: बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "एक सोची समझी साजिश के तहत क्वेटा और प्रांत में शांति भंग करने के प्रयास किए जा रहे हैं."
Blast in Quetta: पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा के फातिमा जिन्ना रोड (Quetta's Fatima Jinnah Road) पर एक पुलिस वैन के पास हुए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया ने यह जानकारी दी है. टीवी फुटेज में दिख रहा है कि बचावकर्मी कथित विस्फोट वाली जगह पर आग की लपटों को बुझा रहे हैं. विस्फोट की प्रकृति का अभी पता नहीं चल पाया है.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने एक बयान में घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने अस्पतालों को आपातकाल लगाने और सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा, "कायरतापूर्ण आतंकवादियों ने एक आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया." मुख्यमंत्री ने कहा, "एक सुनियोजित और सोची समझी साजिश के तहत क्वेटा और प्रांत में शांति भंग करने के प्रयास किए जा रहे हैं."
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को "बाहरी समर्थन" मिल रहा है. उन्होंने आईजी को घटना की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के निर्देश जारी करते हुए कहा, ''घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.''
कराची के प्रशासक मुर्तजा वहाब ने कहा, "क्वेटा से भयानक खबर आ रही है." उन्होंने घटना में मारे गए और घायल लोगों के लिए प्रार्थना की.
यह भी पढ़ें:
Ukraine Russia War: चीन ने कहा- रूस के खिलाफ नहीं लगाएंगे कोई प्रतिबंध, बताई ये वजह