पाकिस्तानी वायु सेना ने मोहम्मद अली जिन्ना की 147 वीं जयंती पर दुनिया के सामने कुछ ऐसा कर दिया जिसने सबकी नींद उड़ा दी है. दुनिया यह तय नहीं कर पा रही है कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा है या फिर उसने कोई गलती कर दी है. दरअसल जिन्ना की जयंती को पाकिस्तान के सभी सरकारी महकमे में जोर शोर से मनाया जा रहा है. जिन्ना को पाकिस्तान में राष्ट्रपिता का दर्जा हासिल है. इस मौके पर पाकिस्तानी वायु सेना ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है.
ढाई मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में कई विमानों का प्रदर्शन किया है. लेकिन एक विमान ने लोगों का ध्यान खींचा है. इस विमान के बारे में पाकिस्तान ने सार्वजनिक तौर पर कोई एलान नहीं किया है. पाकिस्तानी वायु सेना की आधिकारिक सूची में भी इस विमान का नाम नहीं है. माना जाता है कि यह विमान दुनिया के सिर्फ चार देशों के पास है.
क्या जताना चाहता है पाकिस्तान?
'आधुनिकीकरण की डगर पर पाकिस्तानी वायु सेना' नाम के डॉक्यूमेंट्री में पाकिस्तान ने एफ-15 को इसलिए दिखाया है ताकि वह भारत पर दवाब बना सकें, लेकिन पाकिस्तान की इस बचकानी हरकत ने दुनिया के सामने उसकी किरकिरी करा दी है.
पाक की खुल गई पोल
वीडियो में कई विमान दिखाए गए हैं, जैसे एफ16, बीएम ब्लॉक 17 वैरिएंट फाइटर जेट, जे-10 सी, जेएफ-17 थंडर जेट, एफ16 सी जेट. पाकिस्तान ने अक्टूबर में बहुराष्ट्रीय अभ्यास सिंधु शील्ड में 14 देशों ने भाग लिया था. कुछ समय पहले तुर्किए और चीन के साथ साझा हवाई अभ्यास किया था. चूंकि इस अभ्यास में सऊदी अरब भी शामिल था और उसका एफ15 विमान भी इस अभ्यास में शामिल था तो काफी हद तक मुमकिन है वीडियो में दिख रहा एफ15 सऊदी अरब का है, जिसे पाकिस्तान अपनी उपलब्धि के तौर गिना रहा है.