अमेरिका से भारत को मिला F-35 फाइटर जेट का ऑफर और PAK को आतंकवाद पर फटकार, मोदी-ट्रंप की दोस्ती देख बौखला गई शहबाज सरकार
Pakistan express concern : पाकिस्तान ने अमेरिका की ओर से भारत के एफ-35 फाइजट जेट खरीदने का ऑफर देने पर आपत्ति जताई है. PAK ने कहा कि इससे क्षेत्र में शक्ति असंतुलन पैदा हो जाएगा.

PM Modi US Visit : भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस बैठक के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने का ऑफर दिया है. इसके अलावा दोनों देश के नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा समझौते को मजबूत करने की बात भी कही है.
भारत को मिला ऑफर तो भड़क गया पाकिस्तान
अमेरिका से भारत को मिले इस ऑफर से पाकिस्तान भड़क गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती को देखकर बौखलाए पाकिस्तान की ओर से आनन फानन में एक बयान जारी किया गया है और भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने के लिए मिले ऑफर पर चिंता जाहिर की है. पाकिस्तान के विदेश विभाग ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “इससे क्षेत्र में शक्ति असंतुलन को बढ़ावा मिल सकता है.”
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को लगाई लताड़
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त बयान में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है. मोदी और ट्रंप ने पाकिस्तान का नाम लेकर उसे चेतावनी देकर कहा, “पाकिस्तान अपने क्षेत्र का इस्तेमाल सीमा पार आतंकवादी हमलों के अंजाम देने के लिए न करे.”
दोनों नेताओं ने जोर देते हुए कहा, “आतंकवाद एक वैश्विक संकट है, जिससे सामूहिक तौर पर लड़ा जाना चाहिए और दुनिया के हर हिस्से से आतंकवादियों के पनाह और उनके सुरक्षित ठिकानों को तबाह कर देना चाहिए.” उन्होंने 26/11 के मुंबई हमलों और 26 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान में एबी गेट बम विस्फोट जैसे जंघन्य अपराधों को रोकने के लिए अल-कायदा, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सहयोग को मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है. ट्रंप और मोदी के द्विपक्षीय संबंध और संवाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है.
पाकिस्तान ने बयान में क्या कहा?
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली ने कहा, “हम गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को भारत और अमेरिका के संयुक्त बयान में पाकिस्तान के संदर्भ को एकतरफा, भ्रामक और कूटनीतिक मानदंडों के खिलाफ मानते हैं.”
उन्होंने कहा, “हमें आश्चर्य है कि पाकिस्तान के अमेरिका के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग करने के बाबजूद उनके संयुक्त बयान में पाकिस्तान का एक संदर्भ जोड़ा गया है. ऐसे संदर्भ भारत की ओर से क्षेत्र और उसके बाद आतंकवाद और न्यायेत्तर हत्याओं को प्रायोजित करने को ढक नहीं सकते हैं.”
यह भी पढे़ंः अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर कल अमृतसर में लैंड करेगी दूसरी फ्लाइट, जानें किस राज्य के कितने लोग शामिल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

