पाकिस्तान ने देशभर में लागू आंशिक लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है. वहीं देश में जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12 हजार करीब हो गई है. कोरोना वायरस के कुल मामलों में लगभग 79 फीसदी मामले स्थानीय संक्रमण के हैं. यहां मीडिया को संबोधित करते हुए योजना मंत्री असद उमर ने कहा, 'लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है. लागू प्रतिबंध 9 मई तक जारी रहेंगे.' प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित 18 और मरीजों की मौत हो गई. जिससे मृतक संख्या बढ़कर 253 हो गई. अब तक 2,755 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां शुक्रवार को 883 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले 11,940 तक पहुंच गए.

पाकिस्तान में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि मई के अंत तक या जून की शुरुआत तक संक्रमण के मामले अपने चरम पर होंगे. राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने शुक्रवार को कहा कि इनमें से 79 फीसदी मामले कोरोना वायरस के स्थानीय स्तर पर फैलने के कारण सामने आए हैं. सरकार ने एक ट्रैक और ट्रेस सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है जिसके तहत कुछ दिनों में लोगों की औचक जांच करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

‘डॉन’ की खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर आमिर इकराम ने कहा है कि वायरस के स्थानीय स्तर पर फैलने के कारण पूरी स्थिति बदल गई है, इस संकट से निपटने के लिए नीति को बदलने का फैसला किया गया है. इस बीच, अधिकारियों ने लोगों से मस्जिदों में भीड़ लगाने के बजाए घर पर ही नमाज अदा करने का आग्रह किया है.

पाकिस्तान ने रमजान के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा करने की सशर्त अनुमति दी है, जिसने कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के अभियान को खतरे में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें-
दुनिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंची, 24 घंटे में आए 1 लाख नए केस

Coronavirus: लॉकडाउन का एक महीना पूरा, जानें महामारी की रफ्तार कम हुई या नहीं?