Pakistan Floods: मुश्किलों में घिरा पाकिस्तान, आर्थिक संकट, बाढ़ से हाल बेहाल, खाने-पीने की भी मुश्किल
Pakistan Crisis: आतंकियों को पनाह देने वाला पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों मुश्किलों के दौर से गुजर रहा है. यहां आर्थिक संकट, बाढ़ से तबाही और अब खाने-पीने का संकट भी गहराता जा रहा है.
Pakistan Floods 2022: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहा है. देश में आर्थिक संकट (Economic Crisis) तो पहले से था ही अब बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. इतना ही नहीं लोगों के सामने अब खाने-पीने का संकट भी बढ़ गया है. पाकिस्तान में बिगड़े हालात को देखते हुए दुनिया के कई देश उसकी मदद (Help) के लिए आगे आने लगे हैं.
तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान को मदद भेजी है. मालवाहक विमान से खाद्य सामग्री और जरूरी सामान भेजा गया है. जबकि IMF ने पाकिस्तान के लिए 1.7 बिलियन डॉलर की सहायता दी है. इधर, पाकिस्तान को भारत से भी काफी उम्मीदें हैं. संकट की इस घड़ी में पाकिस्तान भारत से सब्जी और तेल आयात करना चाहता है.
पीएम मोदी की पाकिस्तान के लिए संवेदना
इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान में सैलाब में फंसे परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. ऐसे में पाकिस्तान को और उम्मीद जग गई है कि भारत जल्द ही उसकी सहायता के लिए आगे आ सकता है. पाकिस्तान में बाढ़ से मची तबाही ने 2010 की याद ताजा कर दी है, 12 साल पहले पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से एक हजार 700 लोग मारे गए थे.
पाकिस्तान का दक्षिणी हिस्सा तबाह
भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद आई बाढ़ (Flood) ने पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिणी हिस्से को तबाह कर दिया है. सिंधु नदी पाकिस्तान के लिए अभिषाप बन गई है. पीएम शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) और सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा (Qamar Bazawa) ने रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे पाकिस्तान ने दुनिया से मदद की गुहार लगाई है. यहां आर्थिक संकट और बाढ़ ही परेशानी का कारण नहीं बल्कि तालिबानी (Taliban) विद्रोह भी पाकिस्तान के लिए चुनौती बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Pakistan में 8 साल की हिंदू बच्ची के साथ हैवानियत की हद पार, आंखें तक नोंच लीं, आरोपी फरार
ये भी पढ़ें: Pakistan Flood: पाकिस्तान में एक हजार से ज्यादा की मौत, हाथों से लिखे पर्चे फेंककर जान बचाने की गुहार लगा रहे लोग