Pakistan Violence: पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर के जरानवाला इलाके में ईसाइयों के घरों और चर्चा पर हुए हमलों के बाद दहशत का माहौल हैं. इस बीच पुलिस ने दंगे भड़काने वाले दो प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी खुद पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने दी है.


मोहसिन नकवी ने प्रमुख संदिग्धों की गिरफ्तारी की सूचना देते हुए पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस घटना को तत्काल नियंत्रित करने और संदिग्धों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने में दोनों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. गौरतलब है कि पंजाब की राजधानी लाहौर से 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद जिले के जरनवाला शहर में बुधवार को ईशनिंदा के आरोप में गुस्साई भीड़ ने 21 चर्चों और 35 ईसाइयों के घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. 


अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर दिया जाए उपदेश 


सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'जरानवाला घटना में एक बड़ी सफलता-दोनों आरोपी सीटीडी की हिरासत में हैं.' साथ ही उन्होंने बिगड़े माहौल को देखते हुए कहा कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मस्जिदों में शुक्रवार को अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उपदेश दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज (शुक्रवार) के उपदेश अल्पसंख्यकों के अधिकारों, पवित्र कुरान और पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाओं पर केंद्रित होंगे. ’ इससे पहले गुरुवार को सरकार ने दंगों की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया और सभी क्षतिग्रस्त चर्चों और अल्पसंख्यक ईसाइयों के घरों को ठीक करने का वादा किया.






वीडियो के माध्यम से हुई गिरफ्तारी 


पुलिस के मुताबिक, दोनों प्रमुख संदिग्धों की पहचान एक वीडियो के माध्यम से की गई, जिसमें वे धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ मुसलमानों को भड़काने के लिए मस्जिदों के लाउडस्पीकर पर घोषणा करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, अब तक कम से कम 140 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इससे पहले सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने गुरुवार को इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि हमलों में शामिल अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. 


ये भी पढ़ें: ब्रेअकप के बाद गर्लफ्रेंड की अश्लील तस्वीरें कर दी वायरल, अब देने होंगे 1.2 बिलियन यूएस डॉलर, कोर्ट ने दिया आदेश