Pakistan Farmers: पाकिस्तान में टमाटर के आयात (Tomatoes Import) पर सरकार और किसानों (Farmers) के बीच आर-पार की स्थिति बन गई है. बाढ़ (Flood) से कराह रहे पाकिस्तान में अब किसानों की नाराजगी सरकार (Government) पर भारी पड़ रही है. किसान सरकार की आयात नीतियों (Import Policies) के खिलाफ अपना गुस्से का इजहार टमाटर फेंक कर कर रहे हैं.


ब्लूचिस्तान के कलात जिले में टमाटर के पेटियों को गाड़ी से निकालकर दनादन सड़क पर फेंके जा रहे हैं. जहां प्रदर्शनकारियों ने कुछ इसी अंदाज में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के लिए बलूचिस्तान के किसान और उत्पादक कलात जिले के मानगोचर शहर में जमा हो गए और क्वेटा-कराची राष्ट्रीय हाइवे को जाम कर दिया.


सरकार की आयात नीतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन


इसके बाद टमाटर ले जा रही गाड़ियों को रोक कर लूटपाट की. प्रदर्शनकारियों ने टमाटर पेटियों को गाड़ियों से निकालकर सड़क पर फेंक दिया. जिससे ये टमाटर बर्बाद हो गए. दरअससल ब्लूचिस्तान में प्रदर्शनकारी पाकिस्तान सरकार की आयात नीतियों का विरोध कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब उनकी फसलें तैयार हैं तो फिर ईरान से टमाटरों का आयात क्यों किया जा रहा है.


कीमतों में गिरावट लाने के लिए टमाटर का आयात


कर्ज में डूबा पाकिस्तान (Pakistan) बाढ़-बारिश (Flood) से बेहाल है. पाकिस्तान में महंगाई (Inflation) आसामान छू रही है. अभी पाकिस्तान में टमाटर की कीमत (Tomatoes Price) औसत करीब 240 रुपये प्रति किलो है. ऐसे में सरकार (Government) का कहना है कि टमाटर का आयात (Tomatoes Import) कीमतों में गिरावट लाने के लिए किया गया था.


ये भी पढ़ें: Pakistan Floods: न मस्जिदें बचीं, न मदरसे, न ही मकान और फसलें, पाकिस्तान में नदियां शांत हुईं तो दिखे तबाही के निशान


ये भी पढ़ें: Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ पीढ़ितों की मदद कर रहा हिंदू समुदाय, मंदिर खोलकर लोगों को दिया आश्रय