Watch: पाकिस्तान में 'आतंकवादियों' की तरह कोर्ट लाए गए पूर्व PTI नेता फवाद चौधरी! चेहरे को कपड़े से ढंक कर ले गई पुलिस, वीडियो वायरल
Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के कारण नौ मई को जबरदस्त हिंसा हुई थी. चौधरी इस साल जून में इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी में शामिल हुए.
![Watch: पाकिस्तान में 'आतंकवादियों' की तरह कोर्ट लाए गए पूर्व PTI नेता फवाद चौधरी! चेहरे को कपड़े से ढंक कर ले गई पुलिस, वीडियो वायरल Pakistan Fawad Choudhary taken to court like Terrorist face cover With black cloth video goes viral Watch: पाकिस्तान में 'आतंकवादियों' की तरह कोर्ट लाए गए पूर्व PTI नेता फवाद चौधरी! चेहरे को कपड़े से ढंक कर ले गई पुलिस, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/b46efa63694c41139776f82b048515701699245180739330_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Fawad Choudhary In Jail: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व फेडरल मिनिस्टर मंत्री फवाद चौधरी को शनिवार (4 नवंबर) को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक फवाद चौधरी की पत्नी हिबा फवाद चौधरी ने जानकारी दी कि फवाद चौधरी फिलहाल इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी के सदस्य है और उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
PTI के पूर्व नेता फवाद चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर पुलिस ने उनके साथ एक आतंकवादी की तरह सलूक किया. उनके चेहरे को काले रंग के कपड़े से ढक दिया और कोर्ट में पेशी के लिए ले गए. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पाकिस्तानी महिला जर्नलिस्ट आरजू काजमी ने अपने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है.
कोर्ट ने दी दो दिन के पुलिस रिमांड पर रखने की अनुमति
PTI के पूर्व नेता फवाद चौधरी को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर रखने की अनुमति दे दी है. आपको बता दें कि फवाद इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़े थे. फवाद चौधरी की पत्नी ने जियो न्यूज को बताया कि उनके पति को पुलिस और सादे कपड़ों में आए लोगों ने गिरफ्तार किया और हमें यह नहीं बताया गया है कि फवाद को क्यों गिरफ्तार किया गया.
#Islamabad court grants police 2-day physical remand of #FawadChaudhry pic.twitter.com/H0xagMd4Uj
— Arzoo Kazmi|आरज़ू काज़मी | آرزو کاظمی | 🇵🇰✒️🖋🕊 (@Arzookazmi30) November 5, 2023
इससे पहले जनवरी में फवाद चौधरी को गिरफ्तार किया गया था. उन पर इमरान खान के घर के बाहर एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ECP) के सदस्यों को सार्वजनिक रूप से धमकी देने का आरोप लगाया गया था. हालांकि, बाद में जून में फवाद चौधरी ने ECP और मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) सिकंदर सुल्तान राजा को निशाना बनाने के लिए निर्वाचन आयोग से माफी मांगी थी.
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के कारण नौ मई को जबरदस्त हिंसा हुई थी. चौधरी इस साल जून में इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी में शामिल हुए, जिसका नेतृत्व खान के करीबी राजनीतिक सहयोगी जहांगीर तरीन कर रहे हैं. डॉन ने फवाद के भाई फैसल चौधरी के बयान का हवाला दिया, जिन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व संघीय मंत्री को सादे कपड़े पहने कुछ लोगों के साथ कुछ वर्दीधारी अधिकारियों ने अपहरण कर लिया, जब वह अपने इस्लामाबाद आवास पर नाश्ता कर रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)