Pakistan Earth quake: पाकिस्तान में आज (15 नवंबर) की सुबह 5:35 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है. रिपोर्ट के मुताबकि किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. आपको बता दें कि लोगों को जैसी ही भूकंप के झटके महसूस हुए सारे घर से भाग कर बाहर आ गए.


इससे पहले पाकिस्तान में बीते शनिवार (11 नवंबर) की शाम के वक्त लगभग 6 बजे के दौरान 4.1 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं 4 दिनों के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान भूकंप के झटके से हिल गई. भूकंप का केंद्र धरती के 18 किलोमीटर अंदर था.






भूकंप आने की मुख्य वजह
आपको बता दें कि धरती के अंदर टैक्टोनिक प्लेट आपस में टकराती है, जिसके वजह से कंपन पैदा होती है. उस कंपन की वजह से धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो धरती के अंदर कुल 12 टैक्टोनिक प्लेट है. ये धरती के अंदर तैरती रहती है, क्योंकि धरती के अंदर अधिकतर चीजें तरल पदार्थ के रूप में मौजूद है. हर साल टैक्टोनिक प्लेट 4 से 5 मिमी खिसकते रहती है. इसी दौरान टैक्टोनिक प्लेट आपस में टकरा जाती है, जिसके वजह से भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.


नेपाल में भूकंप के झटके
नवंबर महीने की शुरुआती दिनों में नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. बीते 3 नवंबर को आए भूकंप की वजह से 150 से ऊपर लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 1 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इनमें से कुछ लोगों को इलाज के लिए भारत भी रेफर किया गया था.  नेपाल के 'नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर'  के मुताकि भूकंप 3 नवंबर की देर रात 11.32 बजे के करीब आया था, जिसकी कंपन दिल्ली तक महसूस किए गए थे.नेपाल के जाजरकोट जिले में भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था, क्योंकि ये भूकंप का केंद्र था.


एक्सपर्ट्स के मुताबिक भूकंप आने के वक्त हमें सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए. इस दौरान आस-पास खुली जगह जैसे मैदानों की तरफ चले जाना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति गाड़ी चला रहा हो तो उसे तुरंत रुक जाना चाहिए. इसके अलावा भूकंप के वक्त सबसे पहले खुद को शांत रखने की कोशिश की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें:Biden Meets Jinping: तनाव के बीच इस साल पहली बार चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे जो बाइडेन, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा