वायरल हो रहा है पाकिस्तान की महिला डॉक्टर का वीडियो, अपने देशवासियों को सुनाई खरी खोटी
पाकिस्तान में लोगों के दोमुंहेपन पर महिला डॉक्टर ने खरी-खरी सुनाई है.उन्होंने वीडियो के जरिए उनके रवैये का पोल खोलने की कोशिश की है.
पाकिस्तान की एक महिला डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर पाकिस्तानियों की अज्ञानता का पोल खोलते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने निजी अनुभव के हवाले से ये बात साबित करने की कोशिश की है. महिला डॉक्टर का कहना है कि उसकी कौम में दोहरा रवैया पाया जाता है. दोहरे रवैये को महिला डॉक्टर कीड़ा की संज्ञा देती हैं. उन्होंने अपने साथ घटी कई घटनाओं के हवाले से मरीज के परिजनों को मौत का जिम्मेदार माना.
उन्होंने बताया कि एक बच्चे को उसके परिजन गंभीर स्थिति में लेकर आए. जब उन्हें बताया गया कि बच्चे को इनक्यूबेटर में रखा जाएगा तब उन्होंने कहा कि शीशे के डिब्बे के अंदर मरीज को सांस लेना मुश्किल हो जाएगा. डॉक्टर के लाख समझाने पर भी मरीज के परिजन नहीं माने और आखिरकार उसे लेकर चले गए.
उन्होंने कहा कि आखिरी हालत में पाकिस्तानी मरीज को अस्पताल लाते हैं और जब मौत हो जाती है तब इसका जिम्मेदार डॉक्टर को मानते हैं. जबकि ये सिर्फ उनकी अज्ञानता और अफवाह पर विश्वास करने के कारण होता है. डॉक्टरों के बताने पर अगर मरीज को अस्पताल में एडमिट करा दिया जाए तब उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने पाकिस्तानियों से अपने अंदर पनप रही शंका के बादल दूर करने की अपील की. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, "अगर लोगों को हकीकत जाननी है तो उन्हें चाहिए कि स्वास्थ्य कर्मियों की आकर मदद करें. उन्हें पता चल जाएगा कि डॉक्टरों को किन हालात का सामना करना पड़ता है. उनके लिए किसी मरीज की मौत उनकी निजी क्षति होती है."
अमेरिका: एफडीए ने वापस ली क्लोरोक्वीन और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी