Pakistan: पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार Hareem Shah के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू, ये है पूरा मामला
Pakistan Money Laundering: एक वीडियो में टिकटॉक स्टार हरीम शाह (Hareem Shah) ने दावा किया था कि उसने बड़ी मात्रा में नकदी के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन की यात्रा की थी.
Pakistan FIA On TikTok Star: पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार (TikTok Star) हरीम शाह मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर विवादों में हैं. टिकटॉक स्टार हरीम शाह (Hareem Shah) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की जांच शुरू हो गई है. पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (Federal Investigation Agency) ने बुधवार को टिकटॉक स्टार हरीम शाह के खिलाफ मनी-लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की. एक वीडियो में हरीम शाह ने दावा किया था कि उसने बड़ी मात्रा में नकदी के साथ पाकिस्तान से ब्रिटेन की यात्रा की थी. हरीम शाह के खिलाफ दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरीम शाह के खिलाफ जांच
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैक वीडियो पर साझा किए गए एक वीडियो में सोशल मीडिया स्टार ने पैसे दिखाते हुए कहा था कि यह पहली बार है जब वह पाकिस्तान से लंदन के लिए भारी रकम ले गई थी. फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (Federal Board of Revenue) की वेबसाइट के मुताबिक एक यात्री किसी भी विदेशी मुद्रा की कितनी भी राशि को पाकिस्तान ला सकता है लेकिन विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) 10,000 अमरीकी डॉलर तक ही बाहर ले जाने की अनुमति है.
ये भी पढ़ें: Covid-19: सामान्य नहीं है ओमिक्रोन, टूट रहे हैं सारे रिकॉर्ड, एक हफ्ते में दुनिया में डेढ़ करोड़ नए केस, 48 हजार मौत
FIA ने ब्रिटेन को भी पत्र लिखने का किया फैसला
फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने कहा है कि हरीम शाह के खिलाफ विदेशी मुद्रा संबंधित कानूनों के तहत जांच शुरू की गई. उनका वीजा (Visa), इमाइग्रेशन और यात्रा दस्तावेज (Travel Documents) प्राप्त कर लिया गया है. FIA के प्रवक्ता ने कहा कि उनके खिलाफ जांच शुरु कर दी गई है. एफआईए ने और पाकिस्तान सीमा शुल्क और हवाईअड्डा सुरक्षा बल से भी ब्योरा मांगा है. जानकारी के मुताबिक हरीम शाह ने 10 जनवरी को कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कतर के दोहा की यात्रा की थी.
एफआईए ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी को हरीम शाह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक पत्र लिखने का भी फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: China: ड्रैगन की हड़प नीति जारी, विवादित भूटान सीमा के पास बनाई जा रही है इमारतें, ऐसे हुआ खुलासा