पाकिस्तान: पुलिस को निशाना बनाकर क्वेटा में फिदायीन हमला, 3 की मौत, 24 से ज्यादा घायल
Pakistan News: कुचलक बाईपास पर हुए फिदायीन हमले में पुलिस ट्रक पलटकर खाई में गिर गई. वहीं, घायलों में दो पुलिसकर्मी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
Pakistan News: पाकिस्तान में पुलिस ट्रक पर फिदायीन हमले की खबर सामने आयी है जिसमें 3 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. वहीं, 20 पुलिसकर्मी समेत 24 लोग घायल हो गए हैं. घटना कुचलक बाईपास की है जहां पुलिस ट्रक अपनी सामन्य रफ्तार में जा रहा था कि उस पर हमला हो गया.
क्वेटा के डीआईजी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हमले की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम समेत बचाव दल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस दौरान बम निरोधक टीम भी मौके पर पहुंची. इस हमले में पुलिस ट्रक को निशाना बनाया गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिदायीन हमले में 25 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. वहीं, इस हमले की तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. टीटीपी ने हाल ही में आतंकी हमले की धमकी दी थी जिसके बाद अब ये उनकी तरफ से पहला हमला हुआ है.
हमलावर के अवशेष भी मिले- डीआईजी
क्वेटा के उप महानिरीक्षक गुलाम अज़फ़र महेसर ने मीडिया से बात कर कहा कि ये हमला एक आत्मघाती हमला था. पुलिस टीम को घटना स्थल के पास आत्मघाती हमलावर के अवशेष भी मिले हैं. उन्होंने बताया इस हमले में पुलिस ट्रक पलटकर खाई में गिर गई थी. डीआईजी मेहसर ने घटना में हताहतों की जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत बच्चे की मौत हो गई.
वहीं, 20 पुलिसकर्मी समेत 24 लोग घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि दो पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक बनी हुई है. डीआईजी के मुताबिक विस्फोट में पुलिस ट्रक सहित तीन वाहन और आसपास की दो कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.
यह भी पढ़ें.
खत्म हुआ लंबे समय का इंतजार! समलैंगिक जोड़ों के लिए टोक्यो का बड़ा कदम, दिया पार्टनरशिप सर्टिफिकेट