Ishaq Dar heckled in America: पाकिस्तान के वित्त मंत्री (Pakistan Finance Minister) इशाक डार (Ishaq Dar) अमेरिका (America) की यात्रा पर हैं. गुरुवार (13 अक्टूबर) को वांशिगटन डीसी (Washington DC) के डलेस एयरपोर्ट (Dulles International Airport) पर उनके साथ बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स इशाक डार को चोर और झूठा कहता हुआ सुनाई दे रहा है.
जानकारी के मुताबिक, इशार डार एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चार दिवसीय अमेरिकी दौरे (Ishaq Dar US Visit) पर पहुंचे हैं, जहां वह अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं (International Lenders) के साथ बातचीत करेंगे. वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) और विश्व बैंक (WB) की वार्षिक बैठक में भी भाग लेंगे.
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में इशाक डार के साथ अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत मसूद खान और अन्य अधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में डार को 'चोर-चोर' बुलाते हुए सुना जा रहा है. वीडियो में एक शख्स कहते सुना जा रहा है, ''यू आर अ लायर, यू आर अ चोर.'' डार को भी उस शख्स का पलटवार करते हुए देखा जा रहा है. डार उससे कहते हैं, ''यू आर अ लायर.'' इस दौरान पीएमएल-एन के वर्जीनिया चैप्टर के अध्यक्ष मनी बट आपा खो बैठते हैं. वह शख्स को गालियां देने लगते हैं.
इससे पहले पाकिस्तान के इन मंत्रियों को बनाया गया निशाना
ऐसा पहली दफा नहीं है जब पाकिस्तान के किसी मंत्री को विदेश यात्रा या देश में सार्वजनिक स्थान पर निशाना बनाया गया हो. डॉन की खबर के मुताबिक, पिछले महीने सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन में एक कॉपी शॉप पर निशाना बनाया गया था. इससे पहले पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल के साथ इमरान खान के समर्थकों की एक रेस्टोरेंट कहासुनी हो गई थी.
अहसान इकबाल को निशाना बनाए जाने का क्या है मामला?
जुलाई में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वे देश में बढ़ती असहिष्णुता का आरोप लगाते हुए योजना मंत्री अहसान इकबाल के खिलाफ मैकडॉनल्ड्स की एक ब्रांच में नारे लगा रहे थे. यह घटना सरगोधा के पास भेरा इंटरचेंज पर हुई थी, जहां पीटीआई के कुछ समर्थक मंत्री के चेहरे पर चोर-चोर चिल्लाने लगे थे. हालांकि, अहसान इकबाल ने बाद में कहा था कि जिस परिवार ने उन्हें परेशान किया, वह उनके गृहनगर नरोवाल आया और अपने काम के माफी मांगी.
उन्होंने अपनी एक ट्विटर पोस्ट में कहा था, ''परिवार ने पश्चाताप और शर्मिंदगी व्यक्त की. मैंने पहले ही कह दिया था कि मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा. हम सभी पाकिस्तानी हैं और हमें असहमत होने के अधिकार को नफरत में बदलने की जरूरत नहीं नहीं.''
सऊदी अरब में पाक पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी
इसी साल अप्रैल में पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों के एक समूह ने सऊदी अरब की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मदीना में मस्जिद-ए-नबवी में पीएम शहबाज शरीफ और उनके दल के खिलाफ नारेबाजी की थी. कई नेताओं और अन्य धार्मिक हस्तियों ने इस घटना की निंदा की थी और कुछ ने इमरान खान की पार्टी को दोषी ठहराया था.
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में हैवानियत! मुल्तान के अस्पताल में मिले 500 से ज्यादा शव, सभी के अंग गायब