Air Taxi Service in Pakistan: आर्थिक संकट से बदहाल पाकिस्तान (Pakistan) में पेट्रोल-डीजल महंगा होने के बीच परिवहन की नई तकनीक ईजाद की गई है. वहां स्काई विंग्स कंपनी एयर टैक्सी सर्विस (Air Taxi service) शुरू करने जा रही है, ये सर्विस कराची में 18 जून से शुरू होगी. स्काई विंग्स (Sky Wings) कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इमरान असलम खान ने इसकी घोषणा की है.
पाकिस्तान के 'दि ट्रिब्यून' न्यूज के मुताबिक, स्काई विंग्स कंपनी के सीओओ असलम खान ने कहा कि उनकी कंपनी की 2 एयर टैक्सियों के कराची पहुंचने के बाद पाकिस्तान की पहली एयर टैक्सी सेवा आधिकारिक तौर पर 18 जून से शुरू होगी. कराची में उद्घाटन समारोह के बाद एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सीओओ असलम ने कहा कि एयर टैक्सी सेवा का लाभ उठाने के लिए कुछ दिनों में ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे.
पड़ोसी मुल्क में कंगाली के बीच एयर टैक्सी सर्विस
असलम ने कहा कि एयर टैक्सी सेवा के माध्यम से देश भर के दूरदराज के इलाकों में तत्काल आगमन और प्रस्थान किया जा सकता है. एयर टैक्सी की टिकटिंग और लैंडिंग को लेकर, उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में लगभग 29 हवाई पट्टियां स्थित हैं, जिनमें से लगभग आठ पूरी तरह से चालू हैं. वहीं, एयर टैक्सी के एप्लिकेशन के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विदेशी और एक पाकिस्तानी कंपनी से बात चल रही है. उन्होंने कहा, "यह बेहद खुशी की बात है कि पाकिस्तानी कंपनी एयर टैक्सी सर्विस शुरू कर रही है, और लोगों में इसके लिए खासा दिलचस्पी भी है.,"
दावा- विदेशी कंपनियां भी कर रहीं संपर्क
स्काई विंग्स के सीईओ कैप्टन असीम नवाज ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियां कारोबार में भी भागीदारी के लिए उनसे संपर्क कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह सेवा देश के नौ हवाई अड्डों और निजी हवाईअड्डों के अलावा रहीम यार खान और बलूचिस्तान से भी संचालित होगी. सीईओ नवाज ने कहा कि इस सेवा का धीरे-धीरे पूरे देश में विस्तार किया जाएगा.
- इलेक्ट्रिक एयर व्हीकल (ईएवी) को एयर टैक्सी कहते हैं. ये एक छोटे विमान की तरह होती है. जिसका बोनट एक कार जैसा दिखता है, और इसमें एक दर्जन या इससे कम लोग हवाई सफर कर सकते हैं.
कैसी होगी पाकिस्तानी एयर टैक्सी
सीईओ कैप्टन असीम नवाज के मुताबिक, उनकी एविएशन फ्लीट में शामिल एयर टैक्सी 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम हैं और उड़ान के दौरान 14,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं.
भारत में पहले ही शुरू हो चुकी है ये सेवा
बता दें कि पाकिस्तान से पहले ये सेवा भारत के चंडीगढ़ में शुरू हो गई थी. जहां हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने 14 जनवरी 2021 को केंद्र सरकार की UDAN योजना के तहत चंडीगढ़ हवाई अड्डे से भारत की पहली एयर टैक्सी सेवा का उद्घाटन किया. उसे चंडीगढ़ से हिसार पहुंचने में महज 40 मिनट लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Pakistani Vlogger: बाइक से भारत आया ये पाकिस्तानी, भारतीयों ने किया कैसा सुलूक वीडियो बनाकर बताया