पाकिस्तान में एक बार फिर हिंदुओं की सामूहिक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुलतान जिले में हुयी इस वारदात में अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद से पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं और सिखों में डर पसर गया है. ये हिंदू परिवार मुलतान के पास रहीम यार खान शहर से 15 किलोमीटर दूर अबू धाबी कॉलोनी में रहता था. पुलिस ने मौके से चाकू और कुल्हाड़ी सहित कुछ और हथियार बरामद किए हैं. इस वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.


मेघवाल हिंदू का था परिवार 


रहीम यार खान के सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल दास के अनुसार, इस परिवार के मुखिया राम चंद की उम्र 35-36 साल थी और वो लंबे समय से अपनी दर्जीं की दुकान चला रहे थे. राम चंद और उनका परिवार बेहद शांतिप्रिय और खुशहाल जीवन जी रहा था. ऐसे में यह घटना सभी के लिए काफी चौंकाने वाली है.


लगातार बढ़ रही हैं हिंदुओं पर अत्याचार की घटना


पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं और सिखों पर अत्याचार की घटना लगातार बढ़ रहीं हैं. लगभग 6 महीने पहले कराची में एक हिंदू डॉक्टर का भी अज्ञात लोगों ने चाकू से गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. डॉक्टर का नाम लाल चंद बागरी था वो सिंध प्रांत के तांदो अल्यहार में प्रैक्टिस करते थे. पाकिस्तान में ही 1947 से अल्पसंख्यक हिंदुओं और सिखों का उत्पीड़न जारी है. वहां पर हिंदू-सिखों की नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उनसे जबरन इस्लाम कबूल करवाना और फिर मुस्लिम युवकों के साथ उनका निकाह करवा देना आम बात है. वहां के हिंदू-सिख इस मामले पर लंबे समय से आवाज उठाते रहे हैं लेकिन आज तक उनकी शिकायत पर कभी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें 


UP बना देश का पहला राज्‍य, जहां 20 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना टीका


पीएम मोदी की कोलकाता रैली में सौरव गांगुली नहीं होंगे शामिल, बीजेपी ज्याइन करने के आसार भी खत्म