Pakistan Flood: पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ (Flood) और बारिश (Rain) से हाहाकार मची हुई है. देश में हालात इस कदर बिगड़ चुके है कि बाढ़-बारिश के चलते करीब 1000 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं, सरकार ने इस बिगड़ते हालात को देखते हुए नेशनल इमरजेंसी (National Emergency) घोषित कर दी है.
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाक में बाढ़ और भारी बारिश के चलते 1 हजार लोगों की मौत हो गई जिनमें 343 बच्चे शामिल हैं. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट (National Disaster Management) अथॉरिटी के मुताबिक, देश में 14 जून के बाद से सबसे ज्यादा मौत सिंध प्रांत में हुई है. वहीं, कराची से लेकर पंजाब, बलूचिस्तान में हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक देश का 70 फीसदी हिस्सा बाढ़ की चपेट में है और सबसे ज्यादा सिंध प्रांत मार झेला रहा है. इस भयानक बाढ़ से पाकिस्तान में 3 करोड़ लोग बेघर हो चुके हैं.
पाकिस्तान नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक बाढ़ से 937 लोगों की मौत हो चुकी है.
- सिंध प्रांत में 306 लोगों की मौत हुई
- बलूचिस्तान में बाढ़ से 234 लोग मारे जा चुके हैं
- खैबर पख्तूनख्वा में 185 लोग मारे गए हैं
- पंजाब प्रांत में 165 लोगों को मारे जाने की खबर है
- POK में 37 लोग बाढ़ की वजह से मारे गए हैं
- गिलगित बाल्टिस्तान में 9 लोगों को मारे जाने की खबर है
पाकिस्तान में भारत सीमा से सटे इलाकों से लेकर अफगानिस्तान सीमा तक बाढ़ ने सर्वनाश मचा हुआ दिख रहा है. पाकिस्तान सरकार के मुताबिक इससे भयंकर बाढ़ पाकिस्तान में कभी नहीं आई. भारी बारिश के चलते पाकिस्तान में नदियां उफन रही हैं. नदियों का पानी मीलों तक फैलकर बस्तियों में गरजता हुआ गुजर रहा है. POK, पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान, अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर, स्वात घाटी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं.
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट के मुताबिक, पाकिस्तान में अगस्त महीने में 241 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. बता दें, सिंध प्रांत के 23 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान का कहना है कि पाकिस्तान आर्मी समेत लोक एडमिनिस्ट्रेशन बचाव कार्य में जुटा है.
यह भी पढ़ें.
Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अब क्या होगा गुलाम नबी आजाद का अगला कदम? जानें