Flood in Pakistan: पाकिस्तान में आई बाढ़ (Flood) से  लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बलूचिस्तान( Balochistan) में आई बाढ़ से सड़कों पर पानी भर गया है, मकान ध्व्स्त हो गए. इस कारण जनता को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा और इसे कम करने के लिए कई लोग बचा हुआ सामान लेने घर के पास भी पहुंच रहे हैं. अचानक आई इस बाढ़ से लोगों को हेलीकॉप्टर और नाव की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.  


पाकिस्तान एआरवाई न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) ने बताया कि सेना बचाव कार्य, मेडिकल कैम्प लगाने और खराब हो चुकी संचार सेवाओं को ठीक करने में लगी है. साथ ही साथ बना हुआ खाना भी लोगों को दिया जा रहा है. 


बाढ़ से कितना नुकसान हुआ? 


एआरवाई न्यूज (ARY News) ने पीडीएमए (Provincial Disaster Management Authority)के हवाले से बताया कि बलूचिस्तान में सात बांध टूट गए औऱ कई में पानी भर गया है. बलूचिस्तान में ही बाढ़ 127 लोगों की मौत हो चुकी है.  पूरे  पाकिस्तान में 300 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है.  पुल और राजमार्ग को भारी नुकसान पहुंचने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है. 






पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने क्या कहा? 


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ( PM Shehbaz Sharif) ने बाढ़ से प्रभावित बलूचिस्तान का शनिवार को  दौरा किया. इसकी जानकारी देते हुए पीएम शहबाद शरीफ ने ट्वीट कर मुआवजा देने का एलान किया. उन्होंने लिखा कि  बाढ़ में जान गंवाने वाले के परिवार को 10 लाख रुपये और विस्थापित होने वाले लोगों के लिए आर्थिक सहायता बढ़ा  रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Pakistan Flood: पाकिस्तान में बारिश का कहर, अब तक 300 लोगों ने गंवाई जान, 9 हजार घर हुए तबाह


Pakistan Flood: पाकिस्तान में मानसून की भारी बारिश से आई बाढ़, सैंकड़ों लोग बेघर, 59 की मौत