Pakistan Flood: बाढ़ में डूब रहा पाकिस्तान का 'भविष्य', करीब 1 करोड़ 60 लाख बच्चे प्रभावित, 40 लाख से ज्यादा को तुरंत इलाज की जरूरत
Pakistan Disaster: पाकिस्तान में छोटे बच्चे अपने परिवारों के साथ बिना पीने के पानी, भोजन और आजीविका के खुले में रहने को मजबूर हैं.
Pakistan Flood Crisis: पाकिस्तान में बाढ़ ने कितनी भयानक तबाही मचाई है इसे लेकर आपने तमाम खबरें पढ़ी और सुनी होंगी. इससे पाकिस्तान को अरबों रुपये का नुकसान पहुंचा है. हजारों लोग मारे जा चुके हैं. अनगिनत घर बह चुके हैं, नुकसान का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. पर इन सबके बीच एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पाकिस्तान में "सुपर फ्लड" से करीब 1 करोड़ 60 लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं, जिनमें से कम से कम 40 लाख तक को फौरन जीवनरक्षक मेडिकल हेल्प की आवश्यकता है.
यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने बताया हाल
संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) के प्रतिनिधि अब्दुल्ला फादिल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दो दिवसीय दौरा करने के बाद शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में अति गंभीर स्थिति है, वहां कुपोषित बच्चे दस्त, डेंगू बुखार और कई दर्दनाक त्वचा रोगों से जूझ रहे हैं. इसने करीब 528 बच्चों की जान ले ली है. उन्होंने कहा, ‘इनमें से हर एक मौत एक त्रासदी है जिसे टाला जा सकता था.’
स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं काफी हत तक नष्ट
‘छोटे बच्चे अपने परिवारों के साथ बिना पीने के पानी, भोजन और आजीविका के खुले में रहने को मजबूर हैं. बाढ़ से बच्चों के स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य चीजें नष्ट हो गईं हैं. हालांकि उन्होंने दुख के बीच मामूली राहत ये बताई कि इस कठिन समय में भी समर्थन और सहायता में भारी वृद्धि हो रही है. हालांकि यह नुकसान की तुलना में काफी कम है.
बाढ़ से बचे अब रोड पर खतरा
उन्होंने बताया कि जो लोग और बच्चे बाढ़ से बच गए हैं उन्हें अब दूसरा खतरा सता रहा है. दरअसल, कई परिवारों को रोड किनारे आसरा लेना पड़ रहा है. इससे हमेशा उनके साथ हादसे की आशंका रहती है. इसके अलावा खुले में सांप और बिच्छू का डर भी बना रहता है. उन्होंने कहा, यूनिसेफ प्रभावित बच्चों और परिवारों का सपोर्ट करने और उन्हें जल जनित बीमारियों, कुपोषण और अन्य जोखिमों के मौजूदा खतरों से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है."
ये भी पढ़ें
महिला फुटबॉलरों के शॉर्ट्स पहनने पर पाकिस्तान में शख्स ने उठाए सवाल, लोगों ने जमकर लगाई फटकार