Pakistan Flood: रिपोर्ट में खुलासा, बाढ़ का दंश झेल रहे पाकिस्तान ने मांगा अरबों डॉलर का कर्ज
Pakistan Floods 2022: पाकिस्तान की प्रोविंशियल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ में 1350 लोगों की मौत हो गई है. 9 लाख पशुओं की मौत हुई.
Pakistan Floods News: पाकिस्तान विनाशकारी बाढ़ और उसके बाद की दुश्वारियों का प्रकोप झेल रहा है. बाढ़ की वजह से सैकड़ों मौतें हुईं हैं तो वहीं करोड़ों लोग विस्थापित हुए हैं. इसकी वजह से पाकिस्तान के सामने आर्थिक तंगी का संकट खड़ा हो गया है. फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारत का पड़ोसी देश कई देशों और अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं से अरबों डॉलर का लोन लेने के लिए संपर्क साध रहा है.
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया, "हम इस वक्त किसी भी तरह से ऐसे किसी तरह के उपाय की तरफ नहीं देख रहे हैं जो ऋण पर रोक लगाए. हम इस वक्त केवल अतिरिक्त फंड की मांग कर रहे हैं."
पाकिस्तान का बुनियादी ढांचा तबाह
अखबार ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के हवाले से कहा है कि बाढ़ में देश की सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे बह गए या क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनको फिर से बनाने के लिए देश को बड़ी मात्रा में पैसे की जरूरत है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शहबाज शरीफ ने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान को कितने पैसे की जरूरत है, लेकिन उन्होंने देश को बाढ़ से हुए कुल नुकसान '30 अरब डॉलर' के अनुमान को फिर से दोहराया.
160 से बढ़कर 816 मिलियन डॉलर हुई राशि
इस महीने की शुरुआत में, संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान के लिए अपनी मानवीय सहायता अपील को 160 मिलियन डॉलर से पांच गुना बढ़ाकर 816 मिलियन डॉलर कर दिया था. दरअसल, पाकिस्तान में पानी से होने वाली बीमारियों में बढ़ोतरी और आने वाले समय में खाद्य पदार्थों की कमी के डर ने देश में नए खतरे पैदा कर दिए हैं. यूरोपीय संघ ने भी पाकिस्तान को दिए बाढ़ सहायता को बढ़ाकर 30 मिलियन यूरो (29.57 मिलियन डॉलर) कर दिया है.
डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया
बता दें कि पाकिस्तान की करंसी में डॉलर के मुकाबले लगातार गिरावट हुई है. इसने वजह से आयात, उधार पैसे और ऋण सर्विस की लागत को भी बढ़ा दिया है. इसके साथ ही देश में पहले से ही इस दशक की सबसे ज्यादा मुद्रास्फीति (27.3%) के उच्च स्तर पर चल रही है.
पाकिस्तान की प्रोविंशियल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ में 1350 लोगों की मौत हो गई है. 9 लाख पशुओं की मौत हुई. इस बाढ़ ने सिर्फ लोगों और पशुओं की ही जान नहीं ली बल्कि 10 लाख घरों को भी बहा ले गई. 220 से ज्यादा पुल ढह गए और हजारों किलोमीटर सड़कें तबाह हो गईं हैं.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद में गैंगरेप के बाद बोरी में बंद मिली महिला, स्वाति मालीवाल ने खड़े किए सवाल, SSP को नोटिस