लाहौर: पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर हत्या का एक और मामला सामने आया है. पंजाब प्रांत में पिता ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर अपनी बेटी और उसके प्रेमी का सिर कलम कर दिया. डॉन न्यूज टीवी ने पुलिस के हवाले से बताया है कि अटक जिले में जब 21 साल का युवक लड़की से मिलने के लिए उसके घर गया तो लड़की के पिता ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर दोनों को रस्सी से बांध दिया.
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने फिर धारदार हथियार से दोनों का सिर धड़ से काट दिया. सदर थाने के उपनिरीक्षक आसिफ खान ने बताया कि पुलिस ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा कत्ल में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस ने कहा कि पीड़ितों का कत्ल झूठी शान की खातिर किया गया है. दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज किया गया है. पंजाब प्रांत में ही पिछले महीने झूठी शान की खातिर एक भाई ने अपनी 17 साल की बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
चीन का कर्ज बढ़कर 2,580 अरब डॉलर हुआ
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के मुताबिक, पाकिस्तान में हर साल अपने परिवार को कथित रूप से शर्मिंदा करने के लिए करीब 1000 महिलाओं और लड़कियों की हत्या कर दी जाती है.