Financial Crisis In Pakistan: पाकिस्तान इस समय मंदी की मार झेल रहा है. हाल में आई बाढ़ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को हिला कर रखा दिया है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि पाकिस्तान को चीन से कई बार कर्ज भी लेना पड़ा है. आर्थिक हालात सही नहीं होने के कारण पाकिस्तान अब अपने देश की संपत्तियों को बेचने जा रहा है. हाल ही में पाकिस्तान में एक विज्ञापन ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं.
दरअसल पाकिस्तान वॉशिंगटन में स्थित अपने दूतावास को बेचने जा रहा है. इसके लिए पाकिस्तान की सरकार ने अखबार में विज्ञापन भी दिया है. इस इमारत की कीमत 5 से 6 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने की पुष्टि
पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी ने डॉन अखबार से इस बात की पुष्टि की है कि यह इमारत बाजार में है. पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि हम बिक्री के लिए उचित प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. दूतावास ने समाचार पत्रों में प्रस्तावित बिक्री का विज्ञापन दिया और इस इमारत के लिए कई बोली भी लगाई जा चुकी है. अधिकारी ने कहा कि यह अभी भी बाजार में है, अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
सोशल मीडिया पर भी डाले गए पोस्ट
दूतावास ने कहा कि वह लोग कई लोगों से परामर्श कर रहा है ताकि यह आकलन किया जा सके कि बेहतर क्या है. इमारत को बेचने या नवीनीकरण के बाद ऐसा करने के लिए योजना बनाई जा रही है. सोशल मीडिया पर इन इमारतों को लेकर पोस्ट भी किए गए हैं. पोस्ट ने दोनों वर्तमान और पुरानी इमारतों को दिखाया गया है. दूतावास ने कहा कि इन दोनों इमारतों में से कोई भी बिक्री के लिए नहीं है.
राजदूत की क्या है राय
डॉन के मुताबिक पूर्व राजदूत निजी तौर पर सभी खाली पड़ी इमारतों को बेचने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि हम इन इमारतों को इतने लंबे समय तक बनाए रखने में पहले ही बहुत पैसा बर्बाद कर चुके हैं, अगर देरी की तो इन्हें बेचना और भी मुश्किल हो जाएगा. 1950 से 2000 के दशक तक यह दूतावास का रक्षा खंड रहा है.
ये भी पढ़ें- North Korea: IAEA प्रमुख ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकने को लेकर क्या कहा, यहां जानिए