‘मोदी और आरएसएस से नहीं डरता’, भारत में विरोध प्रदर्शन पर बिलबिलाए बिलावल भुट्टो
Bilawal Bhutto Remark Row: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की जहरीली जुबान को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक बार फिर बयान देते हुए कहा कि वो नरेंद्र मोदी और आरएसएस से नहीं डरते हैं.
Bilawal Bhutto: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जहरीले बोल सामने आए. मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां तक कि विपक्ष के नेता भी पाकिस्तान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते नजर आए. इन सब के बीच बिलावल एक बार फिर बोले हैं और कहा है कि नरेंद्र मोदी और आरएसएस से नहीं डरता हूं.
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, बिलावल भुट्टो ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जो भी कहा कि वो इतिहास पर आधारित था और पीएम के खिलाफ जो शब्द इस्तेमाल किया वो उनकी उपज नहीं है बल्कि भारतीय मीडिया ने इसका आविष्कार किया था. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान के प्रधानमंत्री ने गुजरात में जो भूमिका निभाई है, इतिहास उसका गवाह है. बीजेपी और आरएसएस इसका कितना भी विरोध कर लें, लेकिन इतिहास को नहीं मिटा सकते.
शाजिया मर्री ने दी एटम बम की धमकी
इसके अलावा, बिलावल के समर्थन में उतरी पाकिस्तान की एक और मंत्री शाजिया मर्री ने भारत को एटम बम की धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि भारत को ये नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी एटम बम है. हमारा न्यूक्लियर स्टेटस शांत रहने के लिए नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो हम भी पीछे नहीं हटेंगे. शाजिया ने बयान शनिवार यानि बीते कल दिया था. इसके बाद उन्होंने आज रविवार वाले दिन भी कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार न्यूक्लियर स्टेट है.
बिलावल के बयान पर बवाल
कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि ओसामा बिन लादेन मारा गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है. इस को लेकर भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. संयुक्त राष्ट्र में बिलावल के इस बयान पर भारत ने कहा था कि पाकिस्तान के पास भारत पर आक्षेप लगाने के लिए साख की कमी है और पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को रोकना होगा.
भारत ने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान वो देश है जो ओसामा बिन लादेन को शहीद की तरह बखान करता है और जकीउर रहमान लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकियों को पनाह देता है.
ये भी पढ़ें: ‘हम एक जिम्मेदार न्यूक्लियर स्टेट’, एटम बम की धमकी देने वाली पाक मिनिस्टर शाजिया मर्री ने छेड़ा नया शिगूफा