Bilawal Bhutto Zardari: आखिर क्यों इंडिया को दोस्त कहते-कहते रुक गए बिलावल? जानें क्या हुआ ऐसा की बदल लिए अपने सुर
Bilawal Bhutto Zardari: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि जब भी कश्मीर का मुद्दा उठाया जाता है, तो हमारे दोस्त... हमारे पड़ोसी देश जोरदार तरीके से आपत्ति जताते हैं.
Bilawal Bhutto Zardari Call India Friend: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने भारत का उल्लेख करते हुए दोस्त शब्द पर चुप्पी साध ली. बाद में वह हमारे पड़ोसी शब्द का उल्लेख करने लगे. संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में शुक्रवार ( 10 मार्च) को कश्मीर के मुद्दे को लेकर बात कर रहे थे.
पाकिस्तान की कोशिशों को रोकने में भारत की कूटनीतिक सफलता को संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार करते हुए बिलावल ने भारत को दोस्त के रूप में संबोधित करते हुए बात कहनी शुरू की.
भारत के लिए अभद्र बात नहीं बोली
बिलावल ने कहा कि जब भी कश्मीर का मुद्दा उठाया जाता है, तो हमारे दोस्त, हमारे पड़ोसी देश जोरदार तरीके से आपत्ति जताते हैं. इस दौरान वो साफ तौर पर केवल भारत का जिक्र कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में एजेंडे के केंद्र में कश्मीर को शामिल करने की कोशिश के लिए हमें विशेष रूप से कठिनाई का सामना करना पड़ता है. हालांकि, इस बार बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत या उसके नेताओं के खिलाफ कुछ अभद्र नहीं बोला.
पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर मुंह की ही खानी पड़ी
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद खराब हो चुके हैं. दोनों देश एक-दूसरे से दूरी बनाकर चल रहे हैं. इन सब के पीछे कई तरह के कारण शामिल हैं, जिनमें 14 फरवरी 2019 को हुआ पुलवामा टेरर अटैक. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद भारत ने हमले का जवाब देते हुए 26 फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक किया था.
उसी साल 2019 में अगस्त में भारत ने इतिहास का सबसे बड़ा फैसला लेते हुए कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा. इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने UN से लेकर अरब देशों के नेताओं तक से बात की, लेकिन हर बार पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर मुंह की ही खानी पड़ी.