India Pakistan News: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब पड़ोसी देश ने फिर से भारत को भड़काने की तैयारी कर ली है. पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) 21 से 23 मई तक पीओके (PoK) का दौरा करेंगे और वहां विधानसभा को संबोधित करेंगे. इसी वक्त जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप कश्मीर (Kashmir) में बैठक करेगा. 


पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इसी महीने में भारत में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए थे, तब भी उन्होंने कश्मीर और जी20 को लेकर बेबुनियाद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कश्मीर में जी20 का आयोजन करना भारत के घमंड को दर्शाता है. ये दिखाता है कि किस तरह से अंतरराष्ट्रीय नियमों और सुरक्षा परिषद प्रस्तावों को दरकिनार करके आगे बढ़ा जा रहा है. जब तक भारत अपना एकतरफा फैसला वापस नहीं लेता, तब तक बात नहीं बनेगी. 


एस जयशंकर ने दिया था करारा जवाब


बिलावल भुट्टो के बयान पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जोरदार पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग था, है और रहेगा. देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जी-20 की बैठकें हो रही हैं, इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. हमने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को आमंत्रित किया क्योंकि एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी. 


"सिर्फ पीओके पर बात होगी"


गोवा में एससीओ की बैठक के बाद एस जयशंकर ने बिलावल भुट्टो की खिंचाई करते हुए कहा था कि आतंकवाद के पीड़ितों और आतंकवाद को अंजाम देने वालों को एक साथ बैठकर आतंकवाद पर चर्चा नहीं करनी चाहिए. यहां तक कि उन्होंने पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था पर भी कटाक्ष किया और कहा कि देश की विश्वसनीयता उसके विदेशी मुद्रा भंडार की तुलना में तेजी से घट रही है. पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को छोड़कर पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर चर्चा करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. 


ये भी पढ़ें- 


Pakistan: अमेरिका के सामने मदद के लिए गिड़गिड़ाए इमरान खान, ऑडियो हुआ लीक