Pakistan Blame India: पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आतंकवाद का आरोप, कहा- ऐसी घटनाओं के लिए यहां कोई जगह नहीं, हमले के पीछे रॉ का हाथ
Pakistan: पाकिस्तान में जब भी किसी तरह के हमले होते होते हैं तो इसके लिए पाकिस्तान की सरकार भारत को ही जिम्मेदार ठहराती है.
Pakistan Blame India: पाकिस्तान में आए दिन सांप्रदायिक हमले होते रहते हैं, वो भी खासकर वहां पर रहने वाले अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जाता है. इसका सबसे ताजा उदाहरण हाल में देखने को मिला, जब पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने चर्च पर हमला किया. उन्होंने चर्च का तोड़ डाला. इसके अलावा ईसाई समुदाय के घरों को आग के हवाले कर दिया.
पाकिस्तान जो आतंकवाद फैलाने के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, उसने पाकिस्तान के जारनवाला में ईसाइयों पर हुए हमले के लिए पीछे भारत को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान के पंजाब सूबे के पुलिस IGP ने दावा करते हुए कहा कि जरानवाला हिंसा के पीछे भारत का हाथ है.
भारत पर लगाए झूठे आरोप
हाल ही में पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच (Mumtaz Zahra Baloch) ने विकली ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान के पंजाब सूबे के पुलिस IGP के दावे का हवाला देते हुए भारत को बदनाम करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के जारनवाला में ईसाइयों पर हुए हमले के पीछे इंडियन सीक्रेट एजेंसी एंड एनालिसिस विंग (RAW) का हाथ है.
मुमताज जहरा बलूच ने आगे कहा, हमारा मानना है कि ऐसी घटनाओं के लिए पाकिस्तान की पॉलिटिक्स और कल्चर में कोई जगह नहीं है. पाकिस्तान सरकार ने जारनवाला हमले को लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस घटना के पीछे सभी जिम्मेदार लोगों को दोषी ठहराया जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी.
कुरान के अपमान की अफवाह
पाकिस्तान में 16 अगस्त को फैसलाबाद के बाहरी इलाके में कुरान के अपमान करने की अफवाह फैल गई. इसके बाद पाकिस्तान के जारनवाला में सांप्रदायिक हमला शुरू हो गया. इस दौरान पाकिस्तान के कट्टरपंथियों ने 16 अगस्त की शाम तक 21 चर्च को बुरी तरह से जला दिए गए.
पाकिस्तान आतंकवाद का एपिसेंटर
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तानी सरकार ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए है. ये सारी दुनिया अच्छी तरह से जानती है कि पाकिस्तान हमेशा से भारत के खिलाफ आतंकी साजिश करता रहा है. इसको लेकर भारत ने ठोस सबूत भी पेश कर चुका है. चाहे वो साल 2008 में हुए मुंबई हमले के सबूत हो या फिर उरी हमले की.
हालांकि, भारत ने हर बार पाकिस्तान को करारा जवाब भी दिया है. इसको लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बयान भी दिया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का एपिसेंटर कहा था.
ये भी पढ़ें:China-India Relations: चीन और वहां के लोगों को लेकर क्या सोचते हैं भारतीय, रिसर्च रिपोर्ट में खुलासा