Pakistan On Jammu Kashmir: पाकिस्तान हमेशा से ही भारत की तरक्की से चिढ़ता रहा है. चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो. हालांकि, दोनों देश को एक ही समय आजादी मिली थी, लेकिन आज के समय की तुलना करे तो पाकिस्तान भारत से कई मीलों पीछे है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि भारत ने एक तरफ तरक्की पर ध्यान दिया वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान हमेशा से आतंक का अपना दोस्त मानता रहा. इसी बीच भारत के श्रीनगर (Srinagar) में आयोजित होने वाले मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को लेकर पाकिस्तान ने जहर उगला है.


पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलोच (Mumtaz Zahra Baloch) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की राजधानी श्रीनगर में होने वाले मिस वर्ल्ड इवेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जहर उगला है. उन्होंने कहा, इस तरह से भारत बार-बार अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करके जम्मू कश्मीर में नॉर्मल कंडीशन की झूठी बातें फैलाने की कोशिश कर रहा है.


जम्मू कश्मीर पर कही ये बात
पाकिस्तान की मुमताज ज़हरा बलोच ने कहा कि भारत मिस वर्ल्ड जैसे इवेंट का आयोजन करके भारत के कब्जे वाले इलाके वो वैध दिखाने की कोशिश कर रहा है. वो कश्मीरियों की सच्ची फिलिंग को दबाने की कोशिश नहीं कर सकते है. उन्होंने जम्मू कश्मीर को दुनिया का सबसे ज्यादा सैन्यीकृत इलाका भी बताया. यानी इस क्षेत्र में सैनिकों का पहरा बहुत ज्यादा है. इसके अलावा पाकिस्तानी प्रवक्ता ने भारत में अल्पसंख्यकों  के हालात पर भी जहर उगला. उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिम विरोधी घृणा अपराधों में बढ़ोतरी हुई है.


पाकिस्तान ने पहले भी जम्मू कश्मीर पर कहा
ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में होने वाले किसी भी इंटरनेशनल प्रोग्राम को लेकर जहर उगला है. इससे पहले जी 20 की बैठक को लेकर भी भारत पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भारत जी 20 की बैठक का आयोजन दुनिया के सामने जम्मू कश्मीर की झूठी स्थिति को दिखाने के लिए कर रहा है. इसको लेकर पाकिस्तान ने विरोध जाहिर किया था. उसका पक्ष में कई और देश भी शामिल हुए थे. इनमे चीन और सऊदी अरब भी शामिल था. ये दोनों देशों ने अपने किसी भी अधिकारी या नेता को जी 20 बैठक में शामिल होने के लिए नहीं भेजा था.


ये भी पढ़ें:


पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आतंकवाद का आरोप, कहा- ऐसी घटनाओं के लिए यहां कोई जगह नहीं, हमले के पीछे रॉ का हाथ