Afghanistan Crisis: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति को बताया चिंता का विषय
Afghanistan Crisis: पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद ने अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति को चिंताजनक बताया है. उन्होंने इसे लेकर दुनियाभर के देशों से अफगानिस्तान के लिए मदद की अपील की है.
Afghanistan Crisis: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति पर बुधवार को चिंता व्यक्त की है, इसके साथ ही पाकिस्तान ने दुनिया से युद्ध प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद करने का आग्रह किया. पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद ने यह टिप्पणी अफगानिस्तान के लिए चीन और रूस के विशेष दूतों या प्रतिनिधियों क्रमश: यू शियाओयोंग और राजदूत जमीर काबुलोव के साथ एक बैठक के दौरान की.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान आर्थिक स्थिति पर व्यक्त की चिंता
बैठक में अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष राजदूत मोहम्मद सादिक भी मौजूद थे. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, बैठक के दौरान, अफगानिस्तान में नवीनतम राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया.
पहले भी की अफगानिस्तान की पैरवी
बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के लिए पैरवी कर चुका है. पाकिस्तान ने SAARC विदेश मंत्रियों की बैठक में तालीबान शासन का समर्थन किया था. पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि SAARC की विदेश मंत्रियों की बैठक में अफगानिस्तान की ओर से तालिबान के एक प्रतिनिधि भेजने की अनुमति दिए जाने की बात कही गई थी. फिलहाल सार्क विदेश मंत्रियों की वार्षिक बैठक को रद्द कर दिया गया है.
वहीं हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तालिबान से एक समावेशी सरकार बनाने का आह्वान किया था. उनका कहना था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो अफगानिस्तान में गृह युद्ध की स्थिति बन सकती है और देश आतंकवादियों के लिए एक ‘‘आदर्श जगह’’ बन सकता है. इमरान खान ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में महिलाओं को शिक्षा लेने से रोकना गैर इस्लामिक होगा.
इसे भी पढ़ेंः
Afghanistan Crisis: तालिबान के खिलाफ बढ़ रहा गुस्सा, पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद में हमला, 2 लड़ाकों को मार गिराया